18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएए पर बवाल सुनियोजित व राजनीतिक : रविशंकर

बिहारशरीफ : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज देश में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ जो जहर घोलकर बवाल किया जा रहा है, यह एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है. सरकार इस मसले पर बात करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन जब लोगों का उद्देश्य समझना नहीं है, सिर्फ राजनीतिक उत्तेजना […]

बिहारशरीफ : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज देश में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ जो जहर घोलकर बवाल किया जा रहा है, यह एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है. सरकार इस मसले पर बात करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन जब लोगों का उद्देश्य समझना नहीं है, सिर्फ राजनीतिक उत्तेजना को आगे बढ़ाना है, तो ऐसे लोगों से मैं एक ही बात कहना चाहता हूं.

आप हमसे चुनाव लड़ें और आप हमें चुनाव में हरा दीजिये, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप देश के प्रधानमंत्री बन जाइये, लेकिन जो हारे हुए हताश लोग हैं, जिन्हें छह महीने पहले नरेंद्र मोदी हरा चुके हैं. हम लोगों के उस चुनाव में 303 सीट लाने के बाद यह बवाल शुरू हुआ है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस में एनआरसी, सीएए व एनपीआर की विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जो देश के पुराने मसले हैं, चाहे 370 या राम जन्मभूमि मंदिर का मसला हो, चाहे नागरिकता संशोधन कानून हो, इन सबका हमलोग संवैधानिक रूप से समाधान कर रहे हैं. शाहीनबाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम उनलोगों से बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन क्या शाहीनबाग में जाकर तमाशा किया जाये. वहां का हाल से लोग भलीभांति अवगत हैं कि वहां हल्ला कितना होता है.
अगर सीएए को लेकर किसी के मन में कोई आशंका है, तो हम उसे जरूर दूर करेंगे. हमारी एक समस्या है, हम सोये हुए को जगा सकते हैं, लेकिन जो जागकर सोने का नाटक करते हैं, उनके लिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं. मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के लोगों को आलोचना करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी हिंदुस्तान तोड़ने का अधिकार नहीं है.
कुछ लोग कहते हैं कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, ऐसे लोगों को मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि किसी को भी देश तोड़ने की इजाजत नहीं दे सकता. आतंकवादी एवं अलगाववादी इस आंदोलन के पीछे से देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व तरुण गोगोई द्वारा भी सीएए बिल की मांग की गयी थी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर यही मांग कांग्रेस करे तो ठीक, अगर भारतीय जनता पार्टी करे तो गलत. जब कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन कर रही थी, तो राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के साथ खड़ी थी. इसलिए मैं कहता हूं कि सीएए पर जो विरोध हो रहा है, यह प्रायोजित विरोध है, दुर्भावना से प्रेरित है, भ्रम और गलत सूचना पर आधारित है. जब कोई कानून किसी भी हिंदुस्तानी पर लागू नहीं होता है, तो फिर परेशानी क्यों हो रही है.
अधिवक्ताओं से मिले केंद्रीय कानून मंत्री
बिहारशरीफ. दीपनगर में चल रही भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के सचिव दिनेश कुमार ने किया.
अधिवक्ताओं से मिलने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मुलाकात ने मेरे पुराने दिनों की यादों को ताजा कर दिया. उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि हाइकोर्ट से शुरुआत की व बाद में सर्वोच्च न्यायालय में वकालत की. वे अहम विवादित मामलों के भी वकील रहे. संघ सचिव दिनेश कुमार ने मुलाकात के लिए समय देने के लिए आभार प्रकट करते हुए प्रदेश के अधिवक्ता संघों की जरूरतों की पूर्ति में सरकार का सहयोग आवश्यक है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel