23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स नहीं देनेवालों को दिया जायेगा नोटिस

नयीसराय व अंबेर में चला टैक्स वसूली अभियान ऐसे लोगों की पानी की पाइप लाइन होगी डिसकनेक्ट, अन्य सुविधाएं भी होगी बंद बुधवार को बकाया होल्डिंग टैक्स व ट्रैड टैक्स के रूप में वसूले गये 1.35 लाख रुपये बिहारशरीफ : शहर के होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड टैक्स के बकायेदार हो जाएं सावधान. बकाया होल्डिंग टैक्स […]

  • नयीसराय व अंबेर में चला टैक्स वसूली अभियान
  • ऐसे लोगों की पानी की पाइप लाइन होगी डिसकनेक्ट, अन्य सुविधाएं भी होगी बंद
  • बुधवार को बकाया होल्डिंग टैक्स व ट्रैड टैक्स के रूप में वसूले गये 1.35 लाख रुपये
बिहारशरीफ : शहर के होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड टैक्स के बकायेदार हो जाएं सावधान. बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने में ना-नुकर करनेवाले गृहस्वामियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ऐसे लोगों को जुर्माना देने के अलावा नागरिक सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ सकता है.
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार तथा टैक्स देने में ना-नुकर करनेवालों को नोटिस भेजकर घर व प्रतिष्ठान को सील करने के साथ ही पानी के पाइपलाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया जायेगा. उनके बैंक पासबुक को बंद करा दिया जा सकता है, कूड़े का उठाव रोक दिया जा सकता है तथा अन्य सुविधाओं को बंद किया जा सकता है.
बकाये होल्डिंग टैक्स व ट्रेड टैक्स की वसूली के लिए इन दिनों शहर में नगर निगम द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का बुधवार को चौथा दिन है. गत तीन दिनों में इस वसूली अभियान के दौरान एक लाख 30 हजार रुपये की होल्डिंग टैक्स व ट्रेड टैक्स के बकाये की वसूली की गयी.
बुधवार को नईसराय, अंबेर, चौधरी कॉलनी एवं मिरदाद मोहल्ले में वसूली अभियान चलाया गया. इन सभी मोहल्लों के करीब 50 घरों व प्रतिष्ठान पर टैक्स वसूली के लिए नगर निगम की टीम ने दस्तक दी. इस दौरान एक लाख 34 हजार 800 रुपये के बकाये टैक्स की वसूली की गयी.
राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान बकाये टैक्स का भुगतान करने में अधिकतर लोग ना-नुकर करते हैं. ऐसा मामला सोहसराय में बकाया टैक्स की वसूली के दौरान देखने को मिला. इस संबंध में गृहस्वामी व प्रतिष्ठान के संचालक को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त के पास भेजा गया है.
बुधवार को बकाया वसूली अभियान का नेतृत्व राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर सहायक राजस्व पदाधिकारी अनिल रविदास, कर संग्रहकर्ता व पुलिस बल मौजूद थे.
15 को होगी नगर निगम बोर्ड की बैठक
बिहारशरीफ. नवनिर्मित अशोक सम्राट भवन सोहडीह में 15 फरवरी को नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि निगम के महापौर वीणा कुमारी के निर्देश पर यह बैठक बुलायी गयी है. इस संबंध में नगर निगम ने सभी वार्ड पार्षदों को पत्र भेजकर बैठक की जानकारी दी है.
इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट की समीक्षा, पेयजल आपूर्ति की समीक्षा, शहरी आवास योजना के कार्यों की समीक्षा, नगर निगम क्षेत्र स्थित मार्केट की समीक्षा सहित अनेक विषयों पर विचार-विमर्श होगा. नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि उसी दिन यानी 15 फरवरी, 2020 को ही स्मार्ट सिटी के चेयरमैन रिव्यू मीटिंग भी करेंगे. 18 फरवरी को स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक भी होनी है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
बकाया होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड टैक्स वसूली अभियान के दौरान ना-नुकर करने वाले लोगों को नोटिस भेजकर बकाया टैक्स जमा करने को कहा जायेगा.
नोटिस के बाद भी बकाये टैक्स को जमा नहीं करने वाले लोगों का घर व प्रतिष्ठान सील भी किया जा सकता है. ऐसे लोगों के पानी आपूर्ति करने वाले पाइप को डिस्कनेक्ट करने के साथ ही उनका बैंक पासबुक बंद एवं अन्य नागरिक सुविधाएं बंद की जा सकती हैं.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें