शेखोपुरसराय : स्थानीय प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामा पंचायत समिति सदस्यों और उनके सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग में कथित गड़बड़ी के आरोप लगाकर हुआ. दोनों पक्षों के बीच हुए वोटिंग में चार-दो के अनुपात का अंतराल था. इधर, हंगामे में दोनों पक्ष के लोग भिड़ गये और जमकर हाथापाई की गयी. प्रखंड कार्यालय रन क्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें भी आयीं.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपप्रमुख कारू राम ने बताया की हंगामे के बीच मतदान में उपयोग किया गया. बैलेट पेपर भी कुछ असामाजिक तत्व लेकर भाग गये. इस घटना के बाद बीडीओ ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दिये जाने के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया है.
इस संबंध में बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख बेबी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके लिए बुधवार को अपना-अपना पक्ष को ले मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसी दरम्यान पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव में अपना सहमति जताते हुए मतदान कराने की मांग की
. मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. तभी गिनती होने के समय ही सदस्यों ने मतदान की कार्रवाई को संदिग्ध करार देते हुए प्रखंड प्रशासन पर मतदान की गलत प्रक्रिया कराने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इस दरम्यान वहां अफरा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि या चुनाव रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. चुनाव की अगली तारीख जिले के दिशा- निर्देश के अनुसार तय किया जायेगा.
वहीं विपक्ष पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ अमरेंदर कुमार अमर समेत चुनाव में शामिल अन्य अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है. आक्रोशितों ने कहा की विपक्ष में रहने के लिए हाथ उठाने को कहा गया. प्रमुख बेबी देवी के खिलाफ हाथ उठा कर बहुमत दिखाया गया तब अधिकारियों ने इसे नकारते हुए गुप्त मतदान कराने की बात कही.
इस दौरान अधिकारियों ने सादे कागज पर उल्टा- सीधा लिखकर मतदान करा दिया. जबकि महिला पंचायत समिति सदस्य को अधिकारियों की इस भेदपूर्ण कार्रवाई की व्यवस्था में विपक्ष के जगह पक्ष में मतदान कर दिया. मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए फौरन जिले से पुलिस बल मंगवाकर किसी प्रकार स्थिति पर नियंत्रण पाया.
