20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौरंगा से अमावां तक आठ किमी लंबी बनेगी मानव शृंखलबिंद

(नालंदा) : स्थानीय प्रखंड में मानव शृंखला को लेकर प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों की बैठक से लेकर रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को सभागार में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बीडीओ सूरज कुमार ने सरकारी कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मशगूल रहे. वहीं जीविका कर्मियों व […]

(नालंदा) : स्थानीय प्रखंड में मानव शृंखला को लेकर प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों की बैठक से लेकर रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को सभागार में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बीडीओ सूरज कुमार ने सरकारी कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मशगूल रहे. वहीं जीविका कर्मियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बस पड़ाव से बाबा होते हुए प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया.

बीडीओ ने कहा कि जल-जीवन- हरियाली, बाल विवाह, दहेजप्रथा व शराबबंदी की रोकथाम के लिए 19 जनवरी को नौरंगा से अमावां तक आठ किलोमीटर लंबी शृंखला बनेगी. रूट चार्ट के आधार पर 16 सेक्टर बनाये गये हैं.
मानव शृंखला पर पदयात्रा, साइकिल, बाइक रैली, पतंग, चित्रांकन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को शृंखला में लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक करने को कहा.
मौके पर प्रमुख टूनो देवी, सीओ राजीव रंजन पाठक, पीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ दर्शना कुमारी, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, नीलम कुमारी, आशा देवी, प्रतिमा कुमारी, दुलारचंद रजक, सुरेंद्र चौधरी, चैंपियन यादव, धर्मेंद्र ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर किया रिहर्सल
गिरियक (नालंदा). स्थानीय गिरियक प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, दशरथपुर में बुधवार को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया.
बताया जाता है कि जिला और स्थानीय पदाधिकारी मानव शृंखला की योजना को सफल बनाने के लिए दिन- रात एक किये हुए है. बीडीओ धर्मवीर कुमार ने पहल करते हुए सरकार के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालय, मुखिया, पंचायत ग्राम सभा के साथ बैठक का दौर चलाकर 19 जनवरी को निश्चित मानव शृंखला को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. गिरियक सीडीपीओ मीरा कुमारी पावापुरी गांव का दौरा कर मानव शृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया.
मानव शृंखला को ले एसडीओ ने की बैठक
बिहारशरीफ. अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ की अध्यक्षता में बुधवार को मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ, बीडीओ हरनौत, डीसीएलआर बिहारशरीफ, सभी सीओ, थानाप्रभारी सहित हरनौत प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मानव शृंखला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित लोगों के साथ बैठक करें, जिससे मानव शृंखला में अधिक- से- अधिक जन सहभागिता हो सके.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel