18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग में 25 बाइक चालकों पर लगा जुर्माना

बिहारशरीफ : यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन वाले को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए जागरूकता अभियान चला जा रहा है. साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाये गये हैं, ताकि वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का पालन कर सकें. इसी क्रम में मंगलवार को यातायात थाना पुलिस द्वारा […]

बिहारशरीफ : यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन वाले को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए जागरूकता अभियान चला जा रहा है. साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाये गये हैं, ताकि वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का पालन कर सकें.

इसी क्रम में मंगलवार को यातायात थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चला रहे 25 दोपहिया वाहनचालकों से जुर्माना वसूला गया. यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी जाती है. वैसे दोपहिया वाहन वालों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है.
उन्होंने बताया कि नववर्ष प्रारंभ होते ही वाहन चेकिंग अभियान में तेजी कर दिया गया है. प्रत्येक दिन शहर के व्यस्ततम इलाका अस्पताल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को 25 बाइक सवार वालों से जुर्माना वसूल किया गया. यह वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
वाहन जांच में सात हजार रुपये वसूला गया जुर्माना
हिलसा (नालंदा). वाहन जांच अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बिना हेलमेट तथा बिना लाइसेंस के बाइक चलाने वालों से जुर्माना के तौर पर सात हजार रुपये की वसूली की. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद तथा विधि व्यवस्था पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह ने पुलिस बलों के साथ बाइक जांच अभियान चलाया.
इस दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस तथा बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के बाइक चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया. हांलाकि थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाना कानूनन अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें