13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपूर्ण टीकाकरण से बच्चे रहेंगे स्वस्थ

1367 बच्चे व 176 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिए चिह्नित सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व महिलाओं को किया जायेगा जागरूक बिहारशरीफ : संपूर्ण टीकाकरण से ही स्वस्थ रहेगा बच्चों का स्वास्थ्य. बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. इसलिए […]

  • 1367 बच्चे व 176 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिए चिह्नित
  • सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत
  • नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व महिलाओं को किया जायेगा जागरूक
बिहारशरीफ : संपूर्ण टीकाकरण से ही स्वस्थ रहेगा बच्चों का स्वास्थ्य. बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. इसलिए सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है. उक्त बातें उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने शहर के बड़ी दरगाह, टील्हा पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान कही.
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहा यह अभियान विशेष रूप से वैसे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए है, जिनका नियमित टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ हैं या फिर एक भी टीका नहीं लगा है. उन्होंने बताया दूसरे चरण के लिए जिले में 1367 बच्चे एवं 176 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया है. शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग संकल्पित है. अभियान की मॉनीटरिंग के लिए दल भी गठित किया गया है.
अभियान में आशा, सेविका और एएनएम की भूमिका अहम है. प्रत्येक माह में सात दिन इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जायेगा. इसे मार्च 2020 तक चलाया जायेगा. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राममोहन सहाय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार, सदर प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ मो जहांगीर, यूनिसेफ के एसएमसी मो शहाबुद्दीन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
100 स्थलों पर होगा टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राममोहन सही ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 2 प्रखंडों में चलाया जायेगा. इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 100 स्थलों का चयन किया गया है. जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा.
टीकाकरण के पश्चात क्या करें
टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे
एएनएम द्वारा दिये गये टीका व किस बीमारी से बचाव हेतु लगाया गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें
अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें
टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें
टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें. ये आपके बच्चे के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए जरूरी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel