बिहारशरीफ : रहुई व नूरसराय थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार की देर रात रहुई थाने के इकबालगंज गांव में नाबालिग छात्रा के अपहरण कांड में प्रयुक्त कार के साथ सौरभ कुमार को भी धर दबोचा है. गिरफ्तार सौरभ के घर की तलाशी के क्रम में हथियार व कारतूस भी पुलिस के हाथ लगी है. बता दें कि बीते तीन जनवरी को नूरसराय थाने के अंधना मोड़ से छात्रा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.
इसके बाद अपहृत छात्रा को झारखंड पुलिस ने तिलैया से बरामद कर नूरसराय थाना पुलिस को सौंप दिया. इधर, रहुई थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि उन्हें नूरसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार से सूचना मिली कि छात्रा के अपहरण कांड में प्रयुक्त कार उनके एरिया के इकबालगंज में सौरभ कुमार के घर के पास खड़ी है.
सूचना के तुरंत उपरांत दोनों थाने की पुलिस इकबालगंज के सौरभ कुमार के घर पर छापा मारा. इस दौरान सौरभ के कमरे की तलाशी में पुलिस के हाथ एक पिस्टल, एक कट्टा व एक कारतूस लगी है. वहीं, अपहरणकांड में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस को चकमा भाग रहे सौरभ कुमार को भी खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया.
