बिहारशरीफ : टीका कई गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाव करेगा. जटिल रोगों से बचाव के लिए अभिभावक लोग अपने-अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं. साथ ही गर्भवती महिलाएं भी टीके लगवाएं. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीके लगाने का काम छह जनवरी से किया जायेगा.
Advertisement
बच्चों को गंभीर रोगों से बचायेगा टीका
बिहारशरीफ : टीका कई गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाव करेगा. जटिल रोगों से बचाव के लिए अभिभावक लोग अपने-अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं. साथ ही गर्भवती महिलाएं भी टीके लगवाएं. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीके लगाने का काम छह जनवरी से किया जायेगा. शनिवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने व […]
शनिवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने व आम जनमानस में जागरूकता लाने उद्देश्य से सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद ये बातें सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत जिले के दो प्रखंड शामिल किये गये हैं. इसमें से सदर प्रखंड बिहारशरीफ और इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. इन्हीं दो प्रखंडों में छह जनवरी से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जायेगा. मिशन के तहत के तहत इन पीएचसी के चिह्नित बच्चों को बारह गंभीर रोगों से बचाव के लिए टीके लगाये जायेंगे. साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाये जायेंगे.
1367 बच्चों व 178 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य : उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत दोनों प्रखंडों के चिह्नित 1367 बच्चों एवं 176 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाने का लक्ष्य है.
सीएस ने कहा कि दोनों पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा गया है कि निर्धारित टारगेट को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे ताकि बच्चों को टीके लगाकर गंभीर रोगों से सुरक्षित किया जा सके. इसका जिला स्तर से मॉनीटरिंग की जायेगी. टीकाकरण से संबंधित उपलब्धि की रिपोर्ट हर दिन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.
रैली सदर अस्पताल से निकल शहर की विभिन्न जगहों से गुजरती हुई मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की जानकारी लोगों को दी. रैली में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु नर्स, स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट आदि शामिल थे. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय, सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो जहांगीर, यूनिसेफ के एसएमसी मो शहाबुद्दीन, संतोष कुमार समेत इस कार्यक्रम से जुड़े कर्मी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement