21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से बुद्ध पूर्णिमा एक्स ट्रेन का परिचालन रहेगा बंद

राजगीर : आज से राजगीर से खुलकर वाराणसी को जानेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा.यह ट्रेन इस वर्ष आखिरी बार 17 दिसंबर सोमवार की रात सारनाथ के लिए रवाना हुई. पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत राजगीर-वाराणसी-राजगीर अप एंड डाउन ट्रेन संख्या क्रमशः […]

राजगीर : आज से राजगीर से खुलकर वाराणसी को जानेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा.यह ट्रेन इस वर्ष आखिरी बार 17 दिसंबर सोमवार की रात सारनाथ के लिए रवाना हुई. पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत राजगीर-वाराणसी-राजगीर अप एंड डाउन ट्रेन संख्या क्रमशः 14223 और 14224 का परिचालन बंद रखने की घोषणा दिसंबर और जनवरी माह में संभावित घने कोहरे तथा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो 1 फरवरी, 2020 तक प्रभावी रहेगा.
वहीं वाराणसी से राजगीर को आनेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14224 का भी परिचालन 31 जनवरी, 2020 तक ठप रहेगा. यह जानकारी राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त नोटिफिकेशन में विभिन्न स्थानों से खुलने वाली रोजाना, साप्ताहिक व अन्य अप डाउन में शामिल कुल 14 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
बता दें कि राजगीर रेलवे स्टेशन से रात साढ़े 11 बजे वाराणसी के लिए खुलनेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन 14223, राजगीर- नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है.
इसके संभावित कोहरे के कारण रद्द रहने से उन दिनों जारी राजगीर के पर्यटक सीजन भी प्रभावित होगा, जिससे रोजाना देशी-विदेशी पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों का प्रस्थान इस मार्ग के बीच स्थित विभिन्न गंतव्यों क्रमशः नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ के अलावे बख्तियारपुर, पटना, तारेगनां, जहानाबाद, गया, रफीगंज, डेहरी आन सोन, सासाराम, दुरगौती, पं दीनदयाल उपाध्याय तथा वाराणसी स्टेशन तक होता है.
वहीं पर्यटकगण इस ट्रेन के माध्यम से बख्तियारपुर, पटना, गया, पं दीनदयाल उपाध्याय व वाराणसी जंक्शन से खुलने वाली अन्य ट्रेनों का मेल भी इससे लेते हैं, जहां से वे अपने दूर के अन्य गंतव्यों की भी यात्रा करते हैं.
इसमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के राजगीर परिभ्रमण पर आवागमन करने वाले पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. जबकि वाराणसी से राजगीर आनेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14224 के रद्द होने से भी यही समस्या होनेवाली है. इस बाबत राजगीर के जनप्रतिनिधियों तथा रेलयात्रियों ने रेलवे विभाग तथा रेल प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel