गढ़हारा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को बेगूसराय प्रक्षेत्र के कार्यालय सभागार में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. अध्यक्षता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ.एसए जावेद ने की. बैठक में अध्यक्ष डॉ जावेद ने मौजूद शाखा प्रबंधकों से बैंकों के आय-व्यय व ऋण संबंधी जानकारी ली. इस दौरान श्री जावेद ने बैंकों में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये.
Advertisement
आमजनों को योजनाओं से जोड़ें
गढ़हारा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को बेगूसराय प्रक्षेत्र के कार्यालय सभागार में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. अध्यक्षता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ.एसए जावेद ने की. बैठक में अध्यक्ष डॉ जावेद ने मौजूद शाखा प्रबंधकों से बैंकों के आय-व्यय व ऋण संबंधी जानकारी ली. इस दौरान […]
उन्होंने शाखा प्रबंधकों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के आवंटित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें .वहीं एनपीए खाताधारकों से विशेष अभियान चलाकर वसूली करने व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि निर्गत किये गये बैंकों से ऋण का 26 प्रतिशत एनपीए है,जो संतोषजनक नहीं है. खाताधारियों से निवेदन किया है कि एनपीए खातों में अविलंब चालू कर स्थिति बेहतर करें.
वहीं बेहतर साख बनाने वाले ग्राहकों का बैंक हमेशा सम्मान और सहयोग करती है. वैसे व्यवसायी जो बैंकों से ऋण लेकर लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं,तो बैंक से लिये गये ऋण को समय पर जमा कर अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग व्यक्तियों को बैंककर्मियों द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की बात कही गयी है. शिकायत पर संबंधित शाखा के कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है.
श्री जावेद ने मौजूद शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर आम जनों को अपने अपने बैंक से सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ें. इस योजना में कोताही बरतने वाले कर्मी नपेंगे. वहीं श्री जावेद ने कहा कि बेगूसराय प्रक्षेत्र के सभी वैसे ऋणी जिनका खाता एनपीए है. वे सभी खाताधारी आगामी लोक अदालत में भाग लेकर ऋण मुक्त होने का अवसर है. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अधिकारी आरएन.त्रिवेदी ने किया.
मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी विपुल सौरव, अभिषेक कुमार एवं विनय अग्रवाल समेत जिले के विभिन्न शाखा प्रबंधक मौजूद थे. मालूम हो कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में हुई बैठक का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष डॉ.जावेद, आरएन त्रिवेदी एवं विपुल सौरव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement