बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के चंडी में बहन की मौत के प्रतिशोध में बहनोई की हत्या कर दियेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पत्नी को मुखाग्नि देने के बहाने दामाद को बुलाकर ससुराल वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी. घटना नूरसराय थाना इलाके के मेयार गांव की है. हत्या के बाद ससुरालवालों ने युवक के शव को चंडी थाना इलाके के नरसंडा गांव की सड़क के किनारे फेंक दिया.
परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम मृतक मिथुन पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद महिला के शव को लेकर मायके वाले मेयार गांव चले आये थे. देर शाम मुखाग्नि देने के बहाने उसका साला गणेश पासवान और एक अन्य व्यक्ति मिथुन को बुलाकर ससुराल लाया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ले जाकर उसके गांव के समीप फेंक दिया. ग्रामीणों ने जब उसके शव को देखा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया.
मृतक की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में उमेश पासवान की पुत्री से हुई थी. मिथुन ऑटो चालक था. पुत्री की आत्महत्या कर लेने के बाद उमेश पासवान ने हत्या का आरोप लगाकर रविवार को बेटी के पति समेत पांच लोगों पर चंडी थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं, सोमवार को मृतक मिथुन के भाई दीपेश कुमार ने चंडी थाने में भाई के ससुर, साला समेत पांच लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि दोनों ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.