बिंद (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के सभी सात पैक्स में निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. इसके तहत पैक्सवार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिए छह नवंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिये जायेंगे और 11 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. प्रखंड की कुल सात पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.
