22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा में दो मेडिकल टीमें 24 घंटे करेंगी काम

बिहारशरीफ : दुर्गापूजा में अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ रहेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. शहर में दो विशेष मेडिकल टीमें 24 घंटे निरंतर काम करेंगी. जिला नियंत्रण कक्ष व लहेरी थाने में विशेष मेडिकल टीमों की तैनाती की जायेगी. चिकित्सा दलों का गठन कर दिया गया […]

बिहारशरीफ : दुर्गापूजा में अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ रहेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. शहर में दो विशेष मेडिकल टीमें 24 घंटे निरंतर काम करेंगी. जिला नियंत्रण कक्ष व लहेरी थाने में विशेष मेडिकल टीमों की तैनाती की जायेगी. चिकित्सा दलों का गठन कर दिया गया है.

गठित टीमें पांच से लेकर आठ अक्तूबर तक निरंतर रूप से काम करेंगी. इस टीम में डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल स्टाफ शामिल किये गये हैं. टीम में शामिल किये गये डॉक्टरों व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि आवंटित स्थलों पर ससमय उपस्थित होकर ड्यूटी करेंगे.
सदर अस्पताल की ओटी चिकित्सीय सुविधाओं से रहेंगी सुसज्जित : सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान सदर अस्पताल की ओटी को चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित रखने का निर्देश अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया है. आवश्यक दवा, चिकित्सक, एंबुलेंस चिकित्सा सेवा को 24 घंटे व्यवस्थित रखने को कहा गया है
ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित लोगों को एंबुलेंस चिकित्सा सेवा सहज रूप से उपलब्ध करायी जा सके. इसी तरह जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल, अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व उपाधीक्षकों से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. आवश्यक दवा व एंबुलेंस की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रखेंगे.
हेल्थ कैंपों में 2702 का इलाज किया गया : बिहारशरीफ. जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये हेल्थ कैंपों में मेडिकल टीमों ने 2702 मरीजों का इलाज किया. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेन, कतरीसराय, सरमेरा, हिलसा, बिंद, रहुई, अस्थावां के प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों का इलाज किया गया.
चिकित्सीय सुविधाओं से लैस होंगी टीमें
दुर्गापूजा को लेकर गठित मेडिकल टीमें विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं से लैस होंगी. आवश्यक दवा उपलब्ध रहेंगी ताकि मेले में आये लोगों में से जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय इलाज के बाद दवा दी जा सके.
यह चिकित्सा दल उक्त तिथि से हर दिन तीन शिफ्टों में काम करेगा. हरेक शिफ्ट में एक-एक डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इन्हें सहायता देने के लिए पारा मेडिकल वर्कर भी तैनात रहेंगे. टीम में शामिल किये गये चिकित्सकों व कर्मियों की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दे दी गयी है.
संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि टीम में शामिल डॉक्टरों व कर्मियों को समय पर आवंटित स्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel