एकंगरसराय (नालंदा) : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी उफान पर है. एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाके केशोपुर, मंडाछ, पारथू पंचायत के दर्जनों गांवों में फल्गु नदी का पानी घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Advertisement
फल्गु नदी उफान पर, कई गांवों में घुसा पानी, दर्जनों मकान ध्वस्त
एकंगरसराय (नालंदा) : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी उफान पर है. एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाके केशोपुर, मंडाछ, पारथू पंचायत के दर्जनों गांवों में फल्गु नदी का पानी घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केशोपुर पंचायत के केशोपुर, भासिंगपुर, सुल्तानपुर, जैतीपुर, केला बिगहा, मंडाक्ष पंचायत के […]
केशोपुर पंचायत के केशोपुर, भासिंगपुर, सुल्तानपुर, जैतीपुर, केला बिगहा, मंडाक्ष पंचायत के मंडाछ, शिवशंकरपुर, ठीकहीपर, मठपर पारथू पंचायत के कंजास, धरमबिगहा गांव के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिसमें दर्जनों गरीबों के कच्चे व खपड़ैल मकान गिर गये हैं.
इस संबंध में कंजास गांव निवासी राजेंद्र चौधरी, किशोरी प्रसाद, ब्रह्मदेव गोप, राजेश कुमार, बदलपुर गांव निवासी अनिल कुमार, चकलोदीपुर गांव निवासी रहीस प्रसाद समेत केशोपुर, मंडाक्ष, पारथू पंचायत के दर्जनों पीड़ित लोगों ने एकंगरसराय अंचल कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन दिया है. धीरे-धीरे आवेदन देने वालों की भीड़ अंचल कार्यालय में बढ़ रही है. दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
कई गांव पानी से घिरा हुआ है. इस बाढ़ के पानी से कुछ किसानों के धान की फसल पूरी तरह से डूबी हुई है. किसान गोनाई बिगहा गांव निवासी कपूर प्रसाद ने बताया कि कुछ किसान कड़ी मेहनत कर एवं कर्ज लेकर धान की फसल बचाने का काम किया था, लेकिन बाढ़ के पानी में डूब कर फसल बर्बाद हो गयी. एकंगरसराय सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार पंडित अपनी पूरी टीम के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों पर पैनी नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement