राजगीर (नालंदा) : रेलवे बोर्ड की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम यात्री सुविधा का जायजा लेने गुरुवार को राजगीर पहुंची. स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर यात्रियों से ही पूछताछ कर व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की. गुरुवार को लगभग 150 यात्रियों से व्यवस्था और स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी इकट्ठा की. यह कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा. केंद्रीय टीम में शामिल लोगों ने कहा कि रेलवे में संसाधनों की कोई कमी नहीं है.
Advertisement
निर्देश : केंद्रीय टीम ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
राजगीर (नालंदा) : रेलवे बोर्ड की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम यात्री सुविधा का जायजा लेने गुरुवार को राजगीर पहुंची. स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर यात्रियों से ही पूछताछ कर व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की. गुरुवार को लगभग 150 यात्रियों से व्यवस्था और स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी […]
ऐसे में अगर किसी यात्री को किसी तरह की असुविधा होती है तो यह चिंतनीय है. स्वच्छता को लेकर टीम के लोगों द्वारा विशेष जोर दिया गया. यात्री सुविधा व रेलवे एक्ट के पालन का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया गया. टीम में शामिल रेलवे क्वालिटी काउसिंल के सदस्य अनुज कुमार प्रधान व स्वनेश कुमार सेठी ने बताया कि यात्री सुविधाओं व स्टेशन परिसर में स्वच्छता से संबंधित सभी तरह का फीडबैक यात्रियों से लिया गया.
कुछ यात्रियों ने व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया तो कुछ ने व्यवस्था में और सुधार लाने की बात कही. श्री प्रधान व सेठी ने कहा कि यात्रियों के द्वारा कुछ सुझाव भी दिया गया, जिस पर अमल के लिए रेलबे बोर्ड को रिपोर्ट किया जायेगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक नौशाद अहमद, संजीव कुमार सिन्हा, रंधीर प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा, आरपीएफ इंचार्ज रवि कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement