बिहारशरीफ: नौकरी का झांसा देकर नयी दिल्ली में एक विवाहिता के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपित युवक पीड़िता के गांव का ही है. इसकी शिकायत लेकर पीड़िता परिजनों के साथ सोमवार को बिहारशरीफ महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके गांव का ही एक युवक कुछ दिन पहले उसके ससुराल में आया था और उसे नयी दिल्ली में अच्छी नौकरी व सैलरी का दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी युवक उसे नयी दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर ले गया. फिर वहां उसके साथ युवक ने जबरन यौन संबंध बनाया. इस दौरान उसके द्वारा विरोध करने पर युवक उसे जान से मारने की धमकी भी देकर मुंह चुप करा देता था. एक दिन घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए वह घर से भाग निकली और दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गांव लौट गयी.
इधर, पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनायी तो सभी न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंचे. महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

