18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन भी मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चेरियाबरियारपुर/बीहट : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर चेरियाबरियारपुर में आयोजित मेले के पांचवें दिन भी शाम ढलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. तीन किलोमीटर के दायरे में फैले मेला प्रांगण में श्रद्धालुओं के आवाजाही देर रात तक बनी रही. मेला प्रांगण में मनोरंजन के संसाधन यथा टावर झूला, चांद-तारा झूला, ब्रेक डांस, पर अच्छी […]

चेरियाबरियारपुर/बीहट : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर चेरियाबरियारपुर में आयोजित मेले के पांचवें दिन भी शाम ढलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. तीन किलोमीटर के दायरे में फैले मेला प्रांगण में श्रद्धालुओं के आवाजाही देर रात तक बनी रही. मेला प्रांगण में मनोरंजन के संसाधन यथा टावर झूला, चांद-तारा झूला, ब्रेक डांस, पर अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
वहीं बच्चों की भीड़ मिक्की माउस हाउस, छोटे-छोटे झुलों के पास बनी रही. मीना बाजार, चित्रहार, मौत का कुआं, सर्कस, जादूगर आदि प्रांगण में दर्शकों की भीड़ देर रात तक बनी रही. श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षा प्रदान करने के साथ -साथ उन्हें नियंत्रित करने में आयोजन समिति व प्रशासन लगा रहा . थानाध्यक्ष नीरज कुुमार सिंह के नेतृत्व में महिला व पुरुष पुलिस बल मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.मेला प्रांगण में दो पंडालों में रखे गये दर्जनों राधा-कृष्ण की लीलाओं को उदृत करते कलाओं को देख श्रद्धालु रोमांचित दिखे.
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह, बाजार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह, शिव कुमार सिंह, सुमन सिंह, कारी सिंह, सुधीर सिंह, गणेश सिंह, पंकज शिशु, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, मनोज गुप्ता, अमरजीत सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार सहित लगभग दो सौ स्वयं सेवक पूरी रात मेला के सफल संचालन में योगदान दिया.वहीं दूसरी ओर एचएफसी डीएवी के प्रांगण में श्रीकृष्णाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आचार्य उमाशंकर शास्त्री के नेतृत्व में बच्चों व कर्मियों ने हवन किया. मौके पर प्राचार्य ए चटोपाध्याय ने कृष्ण की लीलाओं के बारे में चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें