हिलसा (नालंदा) : डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को डियामा बेरथू पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बनाये जा रहे विभिन्न पुल-पुलिया का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने हिलसा चिकसौरा बांस बिगहा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को अगले माह यानी सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया.
Advertisement
अगले वर्ष जून महीने में चालू हो जायेगा हिलसा पश्चिमी बाइपास
हिलसा (नालंदा) : डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को डियामा बेरथू पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बनाये जा रहे विभिन्न पुल-पुलिया का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने हिलसा चिकसौरा बांस बिगहा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को […]
उन्होंने 5.11 किलोमीटर लंबाई वाला पश्चिमी बाइपास के निर्माण कार्य को और तेज करने तथा इसको आगामी वर्ष के जून तक हर हालत में पूर्ण करने का आदेश दिया. इसी क्रम में डीएम श्री सिंह पथ प्रमंडल कार्यालय हिलसा के कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.
इसके बाद डीएम ने तेल्हाडा खंडहर का भी निरीक्षण किया गया. बाद में उन्होंने एकंगरसराय परिसदन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, हिलसा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement