हिलसा (नालंदा) : हिलसा में महादलित युवक की हुई हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि मृतक की गर्भवती पत्नी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना में मृतक की पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की गयी थी, जिससे उसके गर्भपात होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल है. चिढ़ाने के दौरान युवक द्वारा गाली देने के कारण उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक युवक मंदबुद्धि का था और अक्सर गांव के लोग उसे चिढ़ाते रहते थे.
Advertisement
युवक की पीट कर हत्या मामले पांच पर प्राथमिकी
हिलसा (नालंदा) : हिलसा में महादलित युवक की हुई हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि मृतक की गर्भवती पत्नी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना में मृतक की पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की गयी थी, जिससे उसके गर्भपात होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. पत्नी की रो-रो […]
मृतक हुलास मांझी के दो पुत्री सुलेखा कुमारी (3 वर्ष), दूसरी कंचन कुमारी (2 वर्ष) है. दोनों के तन पर न कपड़ा है और न खाने का ठिकाना है. मृतक भले ही मंदबुद्धि का था, लेकिन उसके कंधे पर पत्नी और पुत्री का भार था.
कमा कर लाता था, तब उसका भोजन चलता था. दूसरी ओर मृतक हुलास मांझी के पिता स्वर्गीय चंद्रदीप मांझी की मौत एक दशक पूर्व हो चुकी थी. उसके बाद मां बसमतिया देवी की हालत धीरे-धीरे खराब हो रही है.
कुछ दिन पहले दरवाजे के पास बसमतियां देवी गिरने से पैर टूट गया. जिससे वह विकलांग हो चुकी है. उसके घर में मातम पसरा हुआ है. गर्भवती महिला एवं दो अबोध बच्चे उसके साथ विकलांग मां को खाने के लिए घर में एक दाने अनाज नहीं है. अगल-बगल में रह रहे लोगों के द्वारा किसी तरह से मृतक के परिवार को भोजन दिया जा रहा है.
मांझी टोला के दर्जनों लोग घटना से बुरी तरह से सहमे में हुए हैं. गांव में प्रवास कर रहे लोगों को कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा गरीब लोगों को बराबर तंग-तबाह करना आरोपितों की आदत बन चुकी थी. महादलित परिवार में भय का वातावरण बना हुआ है. लोगों को लग रहा है कि बदमाशों के द्वारा फिर किसी के साथ मारपीट कर हत्या न कर दी जाये.
हालांकि पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि महादलित परिवार को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. कानून को हाथ में लेने वाले बदमाशों को बक्सा नहीं जायेगा. मामले में पांच लोगों को आरोपित किया गया है. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संदर्भ में भाकपा माले के कार्यालय प्रभारी दिनेश कुमार यादव कई सदस्यों के साथ मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर खुद सदमे में पड़ गये.
उन्होंने देखा कि मृतक की गर्भवती पत्नी दरवाजे पर विशुद्ध होकर पड़ी है. उसके बच्चे के तन पर कपड़ा नहीं है. उसके मां के तन पर कपड़ा भी नहीं था. भाकपा माले ने प्रशासन से मांग की गयी है कि महादलित परिवार को भोजन के लिए तत्काल अनाज मुहैया कराया जाये तथा 10 लाख रुपये का मुआवजा मृतक के परिवार को दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement