बिहारशरीफ : आम लोगों की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये लेकर पिनकॉन ग्रुप व पन्ना क्रेडिट एवं थ्रीफ्ट मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी फरार हो गयी है. कंपनी के हाथों गाढ़ी कमाई को लूटा चुके सैकड़ों निवेशक अब लहेरी थाने से लेकर एसपी के यहां न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं.
Advertisement
निवेशकों के अरबों रुपये लेकर भागी पिनकॉन कंपनी
बिहारशरीफ : आम लोगों की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये लेकर पिनकॉन ग्रुप व पन्ना क्रेडिट एवं थ्रीफ्ट मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी फरार हो गयी है. कंपनी के हाथों गाढ़ी कमाई को लूटा चुके सैकड़ों निवेशक अब लहेरी थाने से लेकर एसपी के यहां न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं. बुधवार […]
बुधवार को भी दर्जनों निवेशक स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से एकत्रित होकर लहेरी थाना गुहार लगाने पहुंचे लेकिन मामला बड़ा होने के कारण थानाध्यक्ष ने निवेशकों को इस मामले में एसपी के यहां आवेदन देने के लिए भेज दिया. निवेशक एसपी ऑफिस पहुंचे लेकिन एसपी के वहां नहीं रहने से उनलोगों की भेंट नहीं हो सकी.
इधर, निवेशकों की ओर से लिखे गये शिकायती पत्र में दीपनगर के गोपाल कुमार का कहना है कि बीते 17 जनवरी, 2012 को कंपनी के निदेशक मंडल ने हिलसा के पटेल नगर, एकंगरसराय रोड में जबकि बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप के समीप अपना कार्यालय पूरे तामझाम के साथ खोला था. इसके बाद कंपनी कुछ वर्षों तक ठीकठाक चली और निवेशकों के जमा धन की मैच्युरिटी भी समय से ब्याज के साथ भुगतान किया गया.
लेकिन कंपनी में बढ़ते निवेश धन को देख कंपनी के अधिकारी लालच में आ गये. इसके बाद कंपनी का काम गड़बड़ा गया और निवेशकों को उनके जमा धन की मैच्युरिटी देने में आनाकानी की जाने लगी. इसके बाद यह कंपनी के अधिकारी निवेशकों से अपनी साख को खोता गया और फिर कंपनी हिलसा व बिहारशरीफ में खोले गये ऑफिस को रातों-रात बंदकर फरार हो गये.
शिकायत पत्र में कंपनी के ये सभी अधिकारी आरोपित : चेयरमैन, डॉ दिवाकर सिंह, उपचेयरमैन, चंद्रिका सिंह- दोनों मुसादपुर कागजी मोहल्ला, थाना- बिहार, निदेशक, प्रियंका सिंह, करूणाबाग, थाना- सोहसराय, सचिव, कुंज बिहारी, भागलपुर तिलकामांझी, थाना- तिलकामांझी भागलपुर, मनोज कुमार चौरसिया, कोरावां, थाना- चिकसौरा, निदेशक, प्रो राजेश शरण शर्मा, कमरूद्दीनगंज, थाना- लहेरी, हरि सिंह, कलावारी, थाना- आगरा, यूपी, मनोरंजन राय, श्री कॉलोनी, कोलकाता, विनय सिंह, लीला राम सारणी, कोलकाता, राजकुमार राय, गरफा, कोलकाता, रघुजय सेट्ठी, सिटी रोड, कोलकाता. इसमें से रघुजय सेट्टी व विनय सिंह समेत दो अन्य आरोपित कोलकाता जेल में पहले से बंद हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले की सुनवाई कोलकाता कोर्ट में चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement