बिहारशरीफ : जिले के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) का कार्यकाल पूरा होने के पूर्व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्वाचन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. संयुक्त सचिव रंजना कुमारी द्वारा डीएम को पत्र भेजकर निर्वाचन कार्यक्रम पर सहमति मांगी गयी है. पत्र में निर्वाचन कार्य छह चरणों में संपन्न कराने की घोषणा की गयी है.
Advertisement
पैक्स चुनाव छह चरणों में, अधिसूचना जारी
बिहारशरीफ : जिले के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) का कार्यकाल पूरा होने के पूर्व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्वाचन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. संयुक्त सचिव रंजना कुमारी द्वारा डीएम को पत्र भेजकर निर्वाचन कार्यक्रम पर सहमति मांगी गयी है. पत्र में निर्वाचन कार्य छह चरणों में संपन्न कराने की घोषणा […]
इसके अनुसार प्रथम चरण का मतदान 14 सितंबर को, द्वितीय चरण का मतदान 18 सितंबर को, तृतीय चरण का मतदान 20 सितंबर से, चतुर्थ चरण का मतदान 22 सितंबर, पांचवें चरण का मतदान 24 सितंबर को, जबकि छठे चरण का मतदान 26 सितंबर को कराने की घोषणा की गयी है.
संयुक्त सचिव द्वारा मतदान संबंधित तिथियों पर डीएम से जानकारी मांगी गयी है कि बाढ़ आदि के कारण निर्वाचन कार्य संपन्न कराना संभव है अथवा नहीं. यदि कोई पंचायत बाढ़ग्रस्त हो तथा मतदाता सूची का प्रकाशन संभव नहीं हो सका हो तो ऐसे में पंचायतवार चुनाव तथा अनुशंसा की मांग की गयी है.
पैक्स निर्वाचन का कार्यक्रम
चरण नामांकन की तिथि मतदान की तिथि
प्रथम चरण 22 से 25 अगस्त 14 सितंबर
द्वितीय चरण 26 से 26 अगस्त 18 सितंबर
तृतीय चरण 29 से 31 अगस्त 20 सितंबर
चतुर्थ चरण 01 से 03 सितंबर 22 सितंबर
पंचम चरण 04 से 03 सितंबर 24 सितंबर
छठा चरण 12 से 14 सितंबर 26 सितंबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement