हिलसा (नालंदा) : हथियार से लैस बदमाशों ने गलत नीयत से घर पर धावा बोल महिला से न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की. हिलसा थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी ज्ञानती देवी गुरुवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही राजीव यादव उर्फ भूरा यादव अपने सहयोगियों के साथ आया और गलत नीयत से हथियार का भय दिखाते हुए दरवाजे से घसीट कर घर के अंदर ले गया.
फिर जबरन छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर बदमाशों ने बाल पकड़ कर पटक दिया. इतना ही में शोर-गुल सुन जैसे ही पति वृजनंदन पासवान पहुंचा और विरोध किया तो उसे भी लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा.

