19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा : ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, छह जख्मी

नालंदा जिला स्थित गिरियक थाने के दुर्गा नगर के पास हुआ हादसा गिरियक (नालंदा) : गिरियक थाने के एनच 20 पर दुर्गा नगर गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन की मौत हो गयी है तथा छह लोग जख्मी हो गये. बिहारशरीफ से ऑटोचालक यात्रियों को लेकर नवादा […]

नालंदा जिला स्थित गिरियक थाने के दुर्गा नगर के पास हुआ हादसा

गिरियक (नालंदा) : गिरियक थाने के एनच 20 पर दुर्गा नगर गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन की मौत हो गयी है तथा छह लोग जख्मी हो गये.

बिहारशरीफ से ऑटोचालक यात्रियों को लेकर नवादा की ओर जा रहा था. लेकिन इसी दौरान रास्ते में दुर्गा नगर गांव के पास रहे नारायण विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.

हादसे के बाद एक बच्चे और एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि घायल महिला की मौत पावापुरी अस्पताल में हो गयी. इस घटना में जख्मी पप्पू कुमार सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय अड्डा का निवासी बताया जा रहा है. ऑटो पर एक ही परिवार के कुल नौ लोग सवार थे. सभी यात्री सोहसराय अड्डा से पकरीबरावां परिवार के यहां जा रहे थे.

गया : ऑटो-टैंकर की टक्कर में दो की गयी जान

बोधगया (गया) : गया-डोभी रोड में डीएवी स्कूल के पास सोमवार को ऑटो व तेल के टैंकर की टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. मृतकों में मुफस्सिल थाने के भदेजी गांव के सुरेश प्रसाद व डोभी थाना क्षेत्र के गढ़ करमौनी गांव के शंकर साव की पत्नी कौशल्या देवी शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गया से डोभी की ओर जा रहे ऑटो में विपरीत दिशा से आ रहे तेल के टैंकर ने टक्कर मार दी. टैंकर ऑटो को घसीटते हुए सड़क के नीचे खजूर के एक पेड़ से टकरा गया.

औरंगाबाद : कोचिंग से लौट रही छात्रा को डंपर ने रौंदा, हंगामा

औरंगाबाद : कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से अपने घर सिंदुआर लौट रही नौवीं कक्षा की छात्रा की सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे डंपर से कुचल कर मौत हो गयी. जबकि, साथ चल रही एक छात्रा जख्मी हो गयी.

मृतक छात्रा नीरू कुमारी (14) दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिंदुआर गांव निवासी नवल किशोर सिंह की पुत्री बतायी जा रही है. जबकि, घायल छात्रा 10वीं कक्षा की अंजली कुमारी (16) है, जो सिंदुआर के ही धर्मेंद्र सिंह की पुत्री है. छात्रा की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दाउदनगर-गोह मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने दुर्घटना को अंजाम देनेवाले डंपर का शीशा तोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें