बिहारशरीफ : पावापुरी ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक परिवार को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. विरोध से आक्रोशित कुछ बदमाशों ने एक ही परिवार के कुल चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
पीड़ित परिवार गुरुवार को इस मामले की शिकायत करने एसपी नीलेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और आपबीती सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की. सूत्रों के अनुसार गांव में कुछ दिन पहले कुछ बदमाश गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे बबलू मालाकार ने इसका विरोध किया तो सभी बदमाश आक्रोशित हो गये.
इसके बाद गांव के ही एक बदमाश रोशन कुमार हरवे हथियार से लैस होकर बबलू मालाकार के घर पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज व जमकर मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव के लिए पहुंचे बबलू के तीन अन्य परिवार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद सभी जख्मी लोगों ने अस्पताल में इलाज कराया.
