10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पतालों में पर्याप्त रूप से ब्लीचिंग पाउडर रखें

बिहारशरीफ : बरसात का मौसम आ गया है. जलजनित रोगों के प्रति लोग सजग रहें. जलजनित बीमारियों से निबटने की विभागीय तौर भी पर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सभी पीएचसी से कहा कि जलजनित रोगों से निबटने के लिए अस्पतालों में ब्लीचिंग पाउडर समेत आवश्यक जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रखेंगे. गांव, टोलों […]

बिहारशरीफ : बरसात का मौसम आ गया है. जलजनित रोगों के प्रति लोग सजग रहें. जलजनित बीमारियों से निबटने की विभागीय तौर भी पर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सभी पीएचसी से कहा कि जलजनित रोगों से निबटने के लिए अस्पतालों में ब्लीचिंग पाउडर समेत आवश्यक जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रखेंगे.

गांव, टोलों व कस्बों में भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि डायरिया आदि जलजनित बीमारियों से आसानी निबटा जा सके. सिविल सर्जन डॉ परमानंद चौधरी ने बताया कि इस बाबत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा गया है कि समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बहुत जरूरी है.
पेयजल वाली जगहों पर इसका छिड़काव अवश्य कराएं. नियमित रूप से जिला दवा भंडार से जरूरत के अनुसार इसका उठाव करते रहेंगे. इसके अलावा हेलजोन टैबलेट की भी उपलब्धता अस्पतालों में पर्याप्त रूप से रखें. इस टैबलेट का वितरण भी समय-समय पर लोगों के बीच किया जाते रहना चाहिए ताकि पानी को स्वच्छ व शुद्ध बनाया जा सके. लोग जरूरत के अनुसार पानी को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने बताया कि इसके लिए प्रभारियों को हमेशा सजग रहना होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel