बिहारशरीफ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मी गुरुवार से छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने पीएचइडी के स्थानीय कार्यालय में धरना सभा का आयोजन किया. कर्मियों की हड़ताल के कारण चापाकल मरम्मत समेत अन्य कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं. कर्मियों का आरोप है कि 20 अप्रैल को डीएम द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था.
Advertisement
पीएचइडी कर्मी गये हड़ताल पर
बिहारशरीफ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मी गुरुवार से छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने पीएचइडी के स्थानीय कार्यालय में धरना सभा का आयोजन किया. कर्मियों की हड़ताल के कारण चापाकल मरम्मत समेत अन्य कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं. कर्मियों का आरोप है कि 20 अप्रैल को […]
इस दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता समेत सभी 31 कर्मियों का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उनके द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. कर्मियों द्वारा मई माह में ही स्पष्टीकरण दे दिया गया, मगर कार्यपालक अभियंता द्वारा स्पष्टीकरण में छेड़छाड़ कर डीएम को सौंपा गया, जिसके कारण अब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हो सका है.
कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन भुगतान सहित छह सूत्री मांगों को नहीं माना जायेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अनुग्रह प्रसाद, मदन प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश पाठक, अभय शंकर, रमेश प्रसाद, मितन चंद कर्मकार, रंजीत कुमार, संजय चौहान, रामप्रवेश, राजेंद्र राम, नरेंद्र कुमार मिश्रा, इंद्रदेव राम, किशोरी प्रसाद, रामविलास प्रसाद, उर्मिला देवी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement