17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएफएमएस से वेतन भुगतान करनेवाला नालंदा पहला जिला

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को नयी वेतन भुगतान प्रणाली सीएफएमएस के माध्यम से वेतन भुगतान कर दिया गया है. इसी के साथ नालंदा जिला पूरे सूबे में सीएफएमएस प्रणाली से वेतन भुगतान करने वाला प्रथम जिला बन गया है. अब तक राज्य के किसी भी जिले में नयी पद्धति से वेतन भुगतान नहीं […]

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को नयी वेतन भुगतान प्रणाली सीएफएमएस के माध्यम से वेतन भुगतान कर दिया गया है. इसी के साथ नालंदा जिला पूरे सूबे में सीएफएमएस प्रणाली से वेतन भुगतान करने वाला प्रथम जिला बन गया है.

अब तक राज्य के किसी भी जिले में नयी पद्धति से वेतन भुगतान नहीं हुआ था. नयी प्रणाली से काम करने में कई प्रकार की बाधाएं आ रही थीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, डीपीओ अरिंजय कुमार, माध्यमिक शिक्षा संभाग प्रभारी पुंजय कुमार आदि द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए काफी प्रयास किया जा रहा था.
इससे जिले के लगभग 1400 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों में खुशी देखी जा रही है. इस संबंध शिक्षा विभाग के डीपीओ अरिंजय कुमार ने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को ईद के पहले वेतन भुगतान करना चुनौतीपूर्ण काम था.
विभाग द्वारा इसे समय रहते पूरा कर लिया गया है. अन्य कोटि के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को फिलहाल मार्च तथा अप्रैल माह का वेतन भुगतान किया गया है. एक बार यह प्रक्रिया शुरू हो जाने से आगे इनका वेतन भुगतान करना आसान हो गया है.
शिक्षक संघ ने जतायी खुशी : ईद के पूर्व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतन भुगतान होने से इनमें काफी खुशी देखी जा रही है. नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा तथा जिला सचिव राणा रंजीत कुमार ने इसके लिए जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ईद के पूर्व वेतन मिलने से मुस्लिम कर्मियों के घरों की खुशियां और बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें