10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदरा पैसे के बहाने पेट्रोल पंप के कर्मी से 42 हजार की ठगी

बेन (नालंदा) : बेन बाजार में बुधवार को बाइक सवार दो युवकों ने खुदरा लेने का बहाना बनाकर पेट्रोल कर्मी से 42 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये. बुधवार की अपराह्न करीब दो बजे अपाची बाइक पर सवार होकर दो युवक बेन बाजार स्थित मानसी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पहुंचे. उन […]

बेन (नालंदा) : बेन बाजार में बुधवार को बाइक सवार दो युवकों ने खुदरा लेने का बहाना बनाकर पेट्रोल कर्मी से 42 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये. बुधवार की अपराह्न करीब दो बजे अपाची बाइक पर सवार होकर दो युवक बेन बाजार स्थित मानसी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पहुंचे. उन दोनों युवकों ने पहले अपनी बाइक में दो सौ रुपये का पेट्रोल भराया. उसके बाद पेट्रोल भर रहे कर्मी से कहा कि उन्हें कुछ खुदरे (चेंज) रुपये की जरूरत है.

एक युवक पेट्रोल पंप के अंदर खुदरा लेने के लिए घुस गया. जबकि दूसरा युवक बाइक के पास ही खड़ा रहा. पेट्रोल पंप के अंदर गये युवक ने कर्मी को दो-दो हजार के 25 नोट दिखाते हुए कहा कि उसे 50 हजार रुपये का खुदरा चाहिए. वहां बैठे कर्मी ने बताया कि खुदरा हो जायेगा और व पांच-पांच सौ के 76 नोट अर्थात 38 हजार रुपये दे दिये.
इसके अलावा दो-दो सौ रुपये 60 नोट दिये. वहां खड़े युवक ने कर्मी को हाथ में कुछ रुपये दिये और कहा कि उसे दो हजार रुपये का सिक्का चाहिए. पेट्रोल कर्मी दो हजार के सिक्के गिनने लगा. इसी दौरान उस युवक ने पेट्रोल पंप के कर्मी से कहा कि आप सिक्के गिनकर रखिए, तब तक मैं बेन बाजार से होकर आ रहा हूं. कुछ जरूरी काम है.
कर्मी दो हजार रुपये का सिक्का गिनकर उस युवक के आने का इंतजार करता रहा, मगर वह नहीं आया. बाइक पर आये उस युवक द्वारा दिये गये रुपये को जब पेट्रोल पंप के कर्मी ने गिना तो आठ हजार रुपये ही निकले. काफी देर तक जब दोनों बाइक सवार युवक नहीं लौटे, तब जाकर पेट्रोल पंप के कर्मी मनीष कुमार को ठगी का एहसास हुआ और उसने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद पेट्रोल पंप पर पहुंच कर कर्मी से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में कर्मी के पास वह युवक सिर झुकाये खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें