जहानाबाद नगर : लोकसभा चुनाव के लिए जिला मुख्यालय स्थित एसएस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में इवीएम मशीन जमा करने का सिलसिला सोमवार की अहले सुबह तक चलता रहा. इवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखने के लिए करीब 100 की संख्या में मजदूरों को लगाया गया था. मजदूरों को काम पर लगाने वाली एजेंसी द्वारा उन्हें 700 रुपये मजदूरी देने की बात कही गयी थी. मजदूर रविवार से सोमवार तक लगातार करीब 20 घंटे तक काम किया था. ऐसे में मजदूर दुगुनी मजदूरी की मांग कर रहे थे.
Advertisement
आधी मजदूरी मिलने से नाराज मजदूरों ने जाम की सड़क
जहानाबाद नगर : लोकसभा चुनाव के लिए जिला मुख्यालय स्थित एसएस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में इवीएम मशीन जमा करने का सिलसिला सोमवार की अहले सुबह तक चलता रहा. इवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखने के लिए करीब 100 की संख्या में मजदूरों को […]
सुबह नौ बजे के बाद जब मजदूरों ने काम खत्म होने के बाद अपनी मजदूरी की मांग किया तब संबंधित एजेंसी द्वारा मजदूरों को 600 रुपये मजदूरी दिया जाने लगा. 600 रुपये मजदूरी मिलते देख मजदूरों ने इसका विरोध किया और कहा कि उन्हें दुगुनी मजदूरी मिलनी चाहिए. वे लोग लगातार 20 घंटे से काम कर रहे हैं.
जब उन्हें वादे के अनुसार पूरी मजदूरी नहीं मिली तो मजदूर आक्रोशित हो गये और एसएस काॅलेज के समीप जहानाबाद-बरबट्टा मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे मजदूर संबंधित एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और पूरी मजदूरी देने की मांग करते रहे.
मजदूरों द्वारा स्ट्रांग रूम के समीप सड़क जाम किये जाने की जानकारी होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और पदाधिकारियों की गाड़ियां दौड़ने लगीं. पदाधिकारियों ने मजदूरों को समझाया-बुझाया और उन्हें पूरी मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर शांत हुए और वे सड़क से हटने को तैयार हुए. इस बीच करीब दो घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम किया और एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement