हिलसा (नालंदा) : निमंत्रण से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारपीट कर अधमरा किया. फिर हत्या करने के उद्देश्य फायरिंग की, लेकिन गोली चटक जाने के कारण फायरिंग नहीं हुई जिससे उसकी जान बच गयी.
Advertisement
जान से मारने की नीयत से चलायी गोली
हिलसा (नालंदा) : निमंत्रण से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारपीट कर अधमरा किया. फिर हत्या करने के उद्देश्य फायरिंग की, लेकिन गोली चटक जाने के कारण फायरिंग नहीं हुई जिससे उसकी जान बच गयी. इसके बाद गुस्से में आकर घर के पास जाकर बदमाशों ने घर छोड़ देने का फतवा भी जारी कर […]
इसके बाद गुस्से में आकर घर के पास जाकर बदमाशों ने घर छोड़ देने का फतवा भी जारी कर दिया. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा भटबिगहा गांव में बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे घटी है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों के सामने भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है.
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा भटबिगहा गांव निवासी इंद्रदेव रविदास के पुत्र रामजन्म रविदास बुधवार की देर रात में पड़ोसी गांव से निमंत्रण में शामिल होकर घर लौट रहा था. इस दौरान गांव के ही राहुल बिंद और मुन्ना बिंद पूर्व से घात लगाकर बैठा हुआ था. रामजन्म रविदास गांव के समीप जैसे ही पहुंचा कि उक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की.
इससे भी मन नहीं भरा तो बदमाशों ने हत्या के उद्देश्य गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं छूटने के कारण उसकी जान बच गयी. भयभीत रामजन्म रविदास अपने दरवाजे के समीप पहुंचा तो उक्त लोगों ने उसकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल ले लिये. इस दौरान कहा कि गांव छोड़कर चले जाओ, नहीं तो सभी परिजनों की हत्या कर देंगे.
पहले भी की थी छेड़खानी: बताया जा रहा है कि पूर्व में भी उक्त लोगों के द्वारा रामजन्म रविदास के परिजनों के साथ छेड़खानी की गयी थी, जिसका विरोध किया गया था. इसके प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में सूचक रामजन्म रविदास के द्वारा हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर दलित अत्याचार अधिनियम के तहत मन्ना बिंद, राहुल बिंद को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement