12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनिंग रूम की जली मोटर पानी के लिए तरसे यात्री

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार का दिन यात्रियों के लिये काफी परेशानी वाला रहा. जंक्शन पर बूंद-बूंद पानी के लिये लोग तरसते रहे. प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित रही. जबकि अन्य प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये लगाये गये नलों न पानी […]

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार का दिन यात्रियों के लिये काफी परेशानी वाला रहा. जंक्शन पर बूंद-बूंद पानी के लिये लोग तरसते रहे. प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित रही.

जबकि अन्य प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये लगाये गये नलों न पानी देना बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्य रात्रि दो बजे के आसपास स्टेशन पर पानी की आपूर्ति करने वाला मोटर अचानक जल गया.
जिसके कारण मात्र एक मोटर के सहारे ही बुधवार को पानी की सप्लाई स्टेशन पर की जा रही थी. इसके कारण अधिकांश नलों को पानी ही नहीं मिल पा रहा था. जिससे यात्रियों की प्यास बुझ सके. इधर इस बावत समस्तीपुर जंक्शन के वॉलमेन ने बताया कि मोटर को जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके लिये मैकनिक को लगा दिया गया है. पानी की आपूर्ति इस कदर खराब थी कि इसका असर वाटर वेंडरिंग मशीनों पर भी दिखाई पड़ रहा था. एक दर्जन से अधिक वेंडरिंग मशीन पानी की कमी के कारण बंद हो गये थे. सबसे खराब स्थिति प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर दिखाई दे रही थी.
स्टेशन पर लगाये गये वाटर ट्रैक के चार में से तीन नल ठप थे तो एक के सहारे बूंद बूंद में पानी टपक रहा था. इसके कारण यात्रियों को जहां भी नल से पानी निकलता दिखाई देता तो वहां भीड़ लग जा रही थी. यात्री पानी के लिये इधर से उधर-भटक रहे थे. बता दें कि प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन होता है.
इसमें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन शामिल हैं. ऐसे में यात्रियों की भीड़ इन जगहों पर उमड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें