बिहारशरीफ : खनन विभाग निरंतर अवैध बालू के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. लेकिन अवैध बालू का धंधा रुक नहीं रहा है. अवैध बालू लदे वाहन आये दिन पकड़े जा रहे हैं. विभाग इसके लिए धर पकड़ अभियान भी चला रहा है.
Advertisement
धर-पकड़ अभियान में अवैध रूप से बालू लदे आठ ट्रैक्टर पकड़े गये
बिहारशरीफ : खनन विभाग निरंतर अवैध बालू के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. लेकिन अवैध बालू का धंधा रुक नहीं रहा है. अवैध बालू लदे वाहन आये दिन पकड़े जा रहे हैं. विभाग इसके लिए धर पकड़ अभियान भी चला रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भी विभाग ने जिले के सिलाव […]
इसी कड़ी में रविवार को भी विभाग ने जिले के सिलाव थाना एरिया एवं दीपनगर थाना एरिया में अलग-अलग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बालू लदे कुल आठ ट्रैक्टर पकड़े गये. लेकिन विभाग की छापेमारी देख सभी चालक अपने वाहनों को छोड़कर भाग निकले.
खनन एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक डॉ घनश्याम झा ने बताया कि दीपनगर थाने के किसानबाग एरिया में सड़क किनारे अवैध रूप से बालू लदे चार ट्रैक्टर खड़े थे. इसी प्रकार सिलाव थाना क्षेत्र के भदारी गांव के समीप भी अवैध रूप से बालू से लदे चार ट्रैक्टर मिले. उन्होंने बताया कि खनन विभाग के पदाधिकारी वहां पहुंचे तो इसके पहले ही वाहनों के चालक फरार हो गये.
सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर दीपनगर व सिलाव थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में विभाग द्वारा दोनों थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं सिलाव थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement