थरथरी (नालंदा) : नालंदा जिले के वरीय पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के पुत्र की निर्मम हत्या और परबलपुर थाने के हरप्रसाद विगहा गांव में लाला गोप की हत्या की माले ने कड़ी निंदा की है.
Advertisement
नालंदा में अपराधियों का बोलबाला : माले
थरथरी (नालंदा) : नालंदा जिले के वरीय पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के पुत्र की निर्मम हत्या और परबलपुर थाने के हरप्रसाद विगहा गांव में लाला गोप की हत्या की माले ने कड़ी निंदा की है. पार्टी के जिला संयोजक मुनिलाल यादव ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत […]
पार्टी के जिला संयोजक मुनिलाल यादव ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा देने एवं मृतक के परिवार को बीस-बीस लाख मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पत्रकार समेत परिवार की सुरक्षा की घोषणा करती है और इधर नालंदा जिले में पत्रकार के बेटे की निर्मम हत्या कर दी जाती है. बिहार सरकार पत्रकारों को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रही है.
कांग्रेस ने की दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
बिहारशरीफ. पत्रकार पुत्र की हत्या की निंदा कांग्रेस नेताओं ने भी की है. कांग्रेस नेता मो हैदर आलम व रमेश कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने व पत्रकार व परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement