10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जी के शव के साथ दूसरे दिन भी हंगामा

चेरियाबरियारपुर : तीन दिनों से लापता दर्जी पबड़ा गांव निवासी मो कयामुद्दीन के पुत्र 50 वर्षीय मो फारुक का शव मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. मेहदाशाहपुर पंचायत स्थित बसौना मोड़ के समीप शनिवार की देर संध्या एसएच-55 से उत्तर एक मक्के के खेत से शव बरामद किया गया. जबकि उक्त दर्जी […]

चेरियाबरियारपुर : तीन दिनों से लापता दर्जी पबड़ा गांव निवासी मो कयामुद्दीन के पुत्र 50 वर्षीय मो फारुक का शव मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. मेहदाशाहपुर पंचायत स्थित बसौना मोड़ के समीप शनिवार की देर संध्या एसएच-55 से उत्तर एक मक्के के खेत से शव बरामद किया गया.

जबकि उक्त दर्जी का साइकिल घटनास्थल के पास एक गड्ढे में मिली. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर अपराधियों तक पहुंचने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 पर जाम लगा कर यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर दिया. वहीं जाम स्थल पर पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही.

लगभग साढ़े बारह बजे रात्रि में प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड टीम मंगाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाने पर राजी हुए. वहीं रविवार की सुबह पुन: आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया.

वहीं लगभग 11 बजे पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने गहन छानबीन की. इसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

शव मिलने के बाद परिजनों में मचा कोहराम : दर्जी फारुक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी मैरून निशां का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि बेटियां व छोटे -छोटे बच्चे बेसुध पड़े हैं. सूत्रों की मानें तो उक्त दर्जी बहुत गरीब परिवार से आता है.

अपने बाल बच्चों की परवरिश के लिए विगत कई वर्षों से थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभी गांव में अरविंद यादव के मकान में सिलाई का काम किया था.परिजनों के अनुसार उसकी किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा या दुश्मनी भी नहीं थी.

वहीं गांव के बुद्धिजीवियों में अधिवक्ता शकील अहमद, जमीअत उलमा ए हिंद बेगूसराय के जेनरल सेक्रेटरी मौलाना साबिर निजामी, पंसस मतलूब भारती, मो महबूब आलम, हशनैन शाहिद भारती,मो शमीम, मो इरशाद सहित अन्य लोगों ने मृतक की बेटियों की शादी के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग करने की मांग की है.

एक माह के अंदर हत्या की दो घटनाओं से चर्चाओं का बाजार गर्म : बसौना मोड़ स्थित लगभग एक माह के अंदर दो हत्या की घटनाओं से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है.

बताते चलें कि होली त्योहार के एक दिन बाद से लापता मंझौल पंचायत एक निवासी देवो सहनी के पुत्र रोशन सहनी का शव भी एसएच-55 से दक्षिण एक मक्के के खेत से तीन दिनों बाद बरामद किया गया था. शव बरामदगी के दौरान चेहरे पर चोट के निशान के साथ तेजाब डालकर जलाने की बात कही जा रही थी.

जबकि शव से दुर्गंध आने लगी थी. बताया जाता है बसौना मोड़ अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद उक्त मोड़ के आसपास शव को ठिकाने लगाकर फरार हो जाते हैं. रोशन सहनी हत्याकांड में भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

शनिवार की देर शाम बसौना मोड़ के समीप मक्के के खेत से बरामद किया गया था शव

आक्रोशित लोग डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराने की मांग पर अड़े रहे

डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहन छानबीन की

डॉग स्क्वायड की टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा

मंझौल. दर्जी मो फारूख के हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनी है. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भागलपुर से चेरियाबरियारपुर पहुंची. टीम में शामिल अधिकारियों ने चेरियाबरियारपुर थाने के बसौना मोड़ के पास पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की.

इस दौरान डॉग स्क्वायड विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की.पुलिस ने दावा किया है कि जांच में अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें