25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 ईंट भट्ठों पर बंदी का खतरा, डीएम व एसपी ने कार्रवाई करने का दिया आदेश

बिहारशरीफ : जिले के करीब 100 से अधिक ईंट भट्ठों पर बंदी की तलवार लटक गयी है. इन ईंट भट्ठों के संचालकों द्वारा समेकित रॉयल्टी जमा नहीं करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी थानेदारों को ऐसे ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी देते […]

बिहारशरीफ : जिले के करीब 100 से अधिक ईंट भट्ठों पर बंदी की तलवार लटक गयी है. इन ईंट भट्ठों के संचालकों द्वारा समेकित रॉयल्टी जमा नहीं करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी थानेदारों को ऐसे ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है.

इसकी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी डॉ घनश्याम झा ने बताया कि ईंट-भट्ठा में ईंट बनाने के लिये जो मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, उसके लिए ईंट-भट्ठा संचालकों को समेकित रॉयल्टी के रूप में 74500 रुपये विभाग को जमा कराने होते हैं. 74500 रुपये की समेकित रॉयल्टी ग्रेड थ्री के लिए निर्धारित है. ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा मार्च, 2019 तक यह रॉयल्टी जमा नहीं करायी गयी है.
इसी संबंध में डीएम व एसपी ने ज्वाइंट ऑर्डर देते हुए सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र के ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश देते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसी आलोक में संबंधित थानों को ज्वाइंट ऑर्डर की कॉपी भेजी जा रही है. इन थानों में भेजी गयी ज्वाइंट ऑर्डर की कॉपी.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कई थानों को ऑर्डर की कॉपी भेजी जा चुकी है. इनमें इस्लामपुर, तेल्हाड़ा, एकंगरसराय, परवलपुर, नूरसराय, थरथरी, चंडी, वेना, हरनौत, सारे, मानपुर, अस्थावां, बिहारशरीफ व दीपनगर थाने शामिल हैं.
अगली कार्रवाई के रूप में होगी प्राथमिकी
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के इस ज्वाइंट ऑर्डर के बाद भी ईंट-भट्ठा संचालकों द्वारा रॉयल्टी जमा करने का प्रयास नहीं किया गया तो अगली कार्रवाई के रूप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही ईंट भट्ठा संचालकों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें