बिहारशरीफ (नालंदा)/अरवल : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस की स्टेट टॉपर छात्रा रोहिणी प्रकाश को प्लस टू उच्च विद्यालय, सरबहदी में और पवन को किंजर उच्च विद्यालय में सम्मानित किया गया. इस मौके पर दोनों सफल छात्रों ने कहा कि बेहतर प्लानिंग के साथ की गयी पढ़ाई व कड़ी मेहनत से सफलता मिली. छात्रा रोहिणी प्रकाश माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ डीएम कार्यालय में पहुंची.
डीएम योगेंद्र सिंह ने टॉपर छात्रा के साथ उनके माता-पिता व शिक्षकों का स्वागत किया. डीएम ने सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय, सरबहदी के प्रधानाध्यापक मो जहीर आलम से यह जानना चाहा कि इस छात्रा को स्टेट टॉपर बनाने में आपका क्या रोल रहा है? आपने क्या मेहनत की, जिससे आपके स्कूल की यह बच्ची स्टेट टॉपर बनी है? इस प्रश्न का प्रधानाध्यापक ने जो जवाब दिया, उससे डीएम असंतुष्ट दिखे.
रोहिणी ने डीएम पूछा, कैसे पैदा करें कॉन्फिडेंस
इस अवसर पर छात्रा रोहिणी प्रकाश ने पूछा कि मैं बहुत नर्वस हूं सर, कॉन्फिडेंस कैसे पैदा करें. इस पर डीएम ने कहा कि टॉपर होने के बाद कोई आपसे यह उम्मीद नहीं करेगा कि आप नर्वस हो जायेंगी. थोड़ी सी लापरवाही से आपका रास्ता मुश्किल हो सकता है.
आपको यह ध्यान में रखना होगा टॉपर हुए हैं और आगे भी टॉपर ही होंगे. आप सोचते हैं तो मन नर्वस होता होगा. इंजीनियरिंग करें अच्छा है, मगर उच्च शिक्षा प्राप्त करना आजकल बहुत जरूरी है. इसलिए आगे की शिक्षा मन लगाकर पूरा करें.
