21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबर्दस्ती होली खेलने पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : होली को देखते हुए जिला पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने संयुक्तादेश में कहा है कि होली के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को […]

बिहारशरीफ : होली को देखते हुए जिला पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने संयुक्तादेश में कहा है कि होली के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में किसी विशेष स्थान पर घटना होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.

पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस अवसर पर विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी व सतत निगरानी रखे जाने की जरूरत है. होली के अवसर पर ऐसा देखा जाता है कि त्योहार के कई पूर्व से लोग रंग, अबीर व गुलाल लगाना शुरू कर देते हैं, जिससे कभी-कभी दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावना को ठेस लगता है.
इस पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के लोगों की अवांछनीय हरकतों जैसे जबरन कीचड़, रंग, अबीर आदि का छिड़कना, संप्रदाय विशेष को इंगित कर खासकर मस्जिद, कब्रिस्तान, ईदगाह व इमामबाड़ा के समीप अश्लील होली गाना तथा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में होली गाने के दौरान गुजरने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की आपत्ति, विरोध आदि तनाव की घटना मुख्य कारण होते हैं. इससे यदा-कदा सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो जाता है. अत: दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का कर्तव्य है कि वे अपने पूर्णरूप से सुनिश्चित करें कि त्योहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाये.
संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें
होली के त्योहार में रंग, अबीर के साथ कीचड़ व धूल फेंकने का प्रचलन है. ऐसी परिस्थिति में अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए दंडाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष ग्राम पंचायत के मुखिया व गण्यमान्य व्यक्तियों से विचार-विमर्श कर ऐसी व्यवस्था करें कि होली के अवसर पर कीचड़ न पड़े और साथ ही रंग, अबीर का व्यवहार उन्हीं व्यक्तियों पर किया जाये, जिन्हें स्वीकार्य हो.
खासकर उन क्षेत्रों में जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग रहते हैं, वहां इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि रंग, अबीर के उछाल को लेकर दो संप्रदाय के बीच तनाव उत्पन्न न हो जाये. यदि तनाव उत्पन्न हो जाये तो ऐसी स्थिति में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बनाये रखने की आवश्यकता है. दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारी ऐसे स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे.
रखें विशेष ध्यान, सरकारी संपत्ति को नहीं पहुंचे नुकसान
ऐसा भी देखा गया है कि होली के अवसर पर कभी-कभी अवांछनीय तत्वों द्वारा चलती बसों, रेलगाड़ियों व अन्य सवारी गाड़ियों पर पत्थर, मिट्टी, रंग, अबीर फेंक दिया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी संपत्तियों की क्षति होती है. साथ ही यात्रियों को भी भारी कठिनाई होती है और जान का खतरा उत्पन्न हो जाता है.
इसलिए असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से निगरानी रखने की आवश्यकता है. रेलवे लाइन, मुख्य सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा निकटवर्ती गांवों पर विशेष ध्यान दिया जाये.
उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के सोहसराय के सोहडीह, आशानगर, करूणाबाग, पंकजनगर, शेरपुर, बरबिगहा, मोगलकुंआ, ब्रह्मस्थान सहित दीपनगर, गिरियक, राजगीर, छबिलापुर, सिलाव, नालंदा, हरनौत, बेन, सरमेरा, चंडी, परवलपुर, बिंद, हिलसा, तेल्हाड़ा, इस्लामपुर, खुदागंज व नूरसराय में विशेष प्रशासनिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.
सूचना संग्रह के लिए आसूचना तंत्र को मजबूत बनाएं
होली के अवसर पर पूर्व सूचनाओं का संग्रह अतिमहत्वपूर्ण है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों की स्थिति के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के चौकीदार, दफादार, मुखिया, सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करेंगे.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जनसेवक, कर्मचारी, पंचायत सेवक अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे तथा किसी भी विशेष गतिविधियों से उन्हें अवगत करायेंगे. प्राप्त विशेष सूचना को अंचलाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करेंगे.
पुलिस कर्मी एवं ग्रामीण पुलिस तनाव की सूचना प्राप्त कर थानाध्यक्ष को नहीं देते हैं, जिससे वहां पर पुलिस की व्यवस्था समय पर नहीं हो पाती है, इससे घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. थानाध्यक्ष इस कार्य के लिये विशेष शाखा के पदाधिकारियों से संपर्क बनाये रखेंगे और गुप्त सूचनाओं को प्राप्त करते रहेंगे.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
उन स्थानों पर जहां होलिका दहन का कार्यक्रम होना है, वहां पर सुरक्षात्मक व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाये. ऐसे अवसरों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अनेक प्रकार के उपद्रव व अशोभनीय कार्य किये जाते हैं. होलिका दहन में कुछ उपद्रवी तत्व भी सम्मिलित रहते हैं, जिससे वे अशांति पैदा करने एवं झगड़ा उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं. थानाध्यक्ष इन असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों पर आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे.
अफवाहों का खंडन और इसके विरुद्ध कार्रवाई
होली के त्योहार के अवसर पर गुंडा तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलाने के कारण झगड़े भी हो जाते हैं. इसलिए ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाये. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से यह अपेक्षा है कि अफवाह की सूचना मिलते ही अविलंब इसका खंडन करें एवं सभी एहतियाती कार्रवाई करें.
ऐसे तत्व सांप्रदायिक भावना को उभारने वाले सूचना फैलाते हैं तो इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. यदि कोई झूठी अफवाह फैलने की जानकारी मिलती है तो तत्काल उसका खंडन करें. ऐसे मामलों में एक मिनट का विलंब भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने में घातक साबित हो सकता है.
शहर के 15 स्थान हैं संवेदनशील
शहर के 15 स्थानों को संवेदनशील मानते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. इन संवेदनशील स्थानों में सब्जी बाजार चौराहा, पुरानी कचहरी मस्जिद के पास, कटरा पर दुर्गास्थान के पास, बांस दरवाजा मोड़, पार कटरा अखाड़ा मोड़, दरगाह मोड़ तीनमुहानी के पास, टाउन हाइस्कूल मोड़, चांदनी कलाली मोड़, गगनदीवान देवी स्थान के समीप, पंडितगली पुराना बाटा दुकान के पास, खंचिया गली मोड़, सोगरा कॉलेज मोड़, बसार विगहा कब्रिस्तान के पास एवं उस्ताद दरगाह के पास.
शहर के 19 स्थानों पर 22 को होगा मटकाफोड़ कार्यक्रम
शहर के 15 स्थानों पर होली के अवसर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इन स्थानों में कटरापर दुर्गास्थान के पास, सब्जी बाजार शक्ति फार्मेसी के पास, भैंसासुर चौराहा, कांग्रेस कार्यालय तंतवा टोली, पुलपर चौराहा, कंटाही मोहल्ला, गढ़पर देवीस्थान के पास, बारादरी कॉलेज मोड़ के पास, कल्याणपुर डॉ शिवकुमार के पास, खैराबाद बंगाली मोड़, देवीस्थान मथुरिया महल्ला, ब्रह्मस्थान शिव मंदिर, खरादी महल्ला, भरावपर चौराहा, आलमगंज पोस्ट ऑफिस मोड़ पर, शिवपुरी मोहल्ला, कनूनिया गली, बनौलिया आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें