Advertisement
कोर्ट के बाहर पति, ससुर, सास व ननद ने की बहू की पिटाई
मुंगेर/नालंदा : परिवार न्यायालय के बाहर गुरुवार को एक महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. पिटाई होते देख न्यायालय परिसर में खड़े लोग दौड़ कर महिला को बचाया. जानकारी लेने पर पता चला कि महिला को उसके पति, ससुर, सास व ननद द्वारा पीटा जा रहा था. घायल अवस्था में उसे सदर […]
मुंगेर/नालंदा : परिवार न्यायालय के बाहर गुरुवार को एक महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. पिटाई होते देख न्यायालय परिसर में खड़े लोग दौड़ कर महिला को बचाया. जानकारी लेने पर पता चला कि महिला को उसके पति, ससुर, सास व ननद द्वारा पीटा जा रहा था. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंच कर पति सहित अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
जख्मी महिला डॉ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि उसका मायका नालंदा है और ससुराल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरौन गांव में है. उसकी शादी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र शिव कुमार से 2013 में हुई थी, जिससे एक बच्ची भी है. मेरे पति व ससुराल वाले मुझे नहीं रखना चाहते हैं.
मामला महिला हेल्पलाइन एवं महिला थाने में भी लाया गया. वे लोग प्रताड़ित भी करते थे. उसके पति ने परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की गयी है, लेकिन मैं तलाक नहीं चाहती हूं.
गुरुवार को परिवार न्यायालय में तारीख थी. इसलिए भाई संजीव कुमार के साथ मैं यहां आयी थी. मैं बाहर निकल गयी और मेरा भाई न्यायालय में अधिवक्ता से मिलने चला गया. जैसे ही मैं बाहर निकली तो पहले से वहां मौजूद मेरे पति, ससुर, सास व ननद ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें मैं घायल हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
बारिश से फसल को नुकसान
बेन (नालंदा). मौसम के बदलते मिजाज से रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार व बुधवार की रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से बेन प्रखंड क्षेत्र में दलहन, तिलहन, मसाला व गेहूं की फसलों को क्षति पहुंची है. हवा चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गयी है. किसानों को चिंता है कि गिरे पौधे में दाना सही रूप से नहीं लगेंगे. साथ ही कीड़े का प्रकोप बढ़ जायेंगे.
मांडी गांव के किसानों वीरेंद्र प्रसाद, ईश्वरधारी आदि ने बताया कि चना, मसूर, सरसों, धनिया व गेहूं की फसल को बारिश से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि कुछ किसानों का कहना है कि जो फसल हवा से नहीं गिरी है और उसमें अभी फूल व फल नहीं लगा है. ऐसे में रबी फसल को हल्की बारिश से लाभ पहुंचेगा, लेकिन अधिकांश रबी फसल को इस बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है, जिसके कारण क्षेत्र के किसान काफी परेशान दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement