12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा खुला विवि का मुख्यालय अब नालंदा में होगा : मुख्यमंत्री

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 32 वर्षों से पटना के बिस्कोमान भवन में किराये पर चल रहे नालंदा खुला विश्वविद्यालय अब नालंदा से ही संचालित होगा. इसके लिए नालंदा में महाबोधि कॉलेज के पास स्थल का चयन कर लिया गया है. शुक्रवार को नालंदा खुला विवि का शिलान्यास करने जा रहा हूं. […]

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 32 वर्षों से पटना के बिस्कोमान भवन में किराये पर चल रहे नालंदा खुला विश्वविद्यालय अब नालंदा से ही संचालित होगा. इसके लिए नालंदा में महाबोधि कॉलेज के पास स्थल का चयन कर लिया गया है. शुक्रवार को नालंदा खुला विवि का शिलान्यास करने जा रहा हूं.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में 75 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने जिले के चार स्थानों नानंद, नूरसराय के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी, हिलसा और इस्लामपुर से 1,08,250.546 लाख रुपये की 222 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नानंद गांव का ऐतिहासिक महत्व है. नानंद से नालंदा शब्द विकसित होने की बात लोगों को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब नालंदा पटना जिले में हुआ करता था, उस समय सिलाव प्रखंड का नानंद और हरनौत का तेलमर सबसे बड़ा गांव हुआ करता था. आज भी इन दोनों गांवों की अलग पहचान है.
हमारी सरकार गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. सड़क, नाली-गली, हर घर नल का जल, हर घर बिजली आदि के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए चार-चार पंचायतों पर एक-एक जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की गयी है.
महिला सशक्तीकरण का बेजोड़ नमूना है बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में सबका ध्यान और सबका विकास किया जा रहा है. आज लोगों की आमदनी काफी बढ़ी है. पिछले 13 वर्षों के दौरान राज्य का बजट 26 हजार करोड़ रुपये से बढ़ कर आज दो लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो सूबे के विकास की कहानी खुद बयां करती है.
महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों में 50% आरक्षण का प्रावधान करने वाला बिहार देश का प्रथम राज्य है. आज बिहार की महिलाएं महापौर, उपमहापौर, प्रखंड प्रमुख, जिला पार्षद अध्यक्ष, मुखिया आदि पदों पर काबिज होकर विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही हैं.
‘जी ले जरा’ पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राजगीर अतिथिगृह में पटना रेंज के डीआइजी राजेश कुमार का कविता संग्रह ‘जी ले जरा’ का विमोचन किया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, डीजी, प्रशिक्षण आलोक राज, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जीतेंद्र कुमार, चंद्रसेन प्रसाद व रवि कुमार ज्योति, पूर्व विधायक इ सुनील कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, असगर शमीम, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर फूल कुमारी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
गांवों को बनाया जा रहा स्मार्ट
राज्य का बजट का आकार दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा
108250 लाख की 222 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
फोन पर दें गलत लोगों की सूचना, पहचान रहेगी गुप्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद शांति व खुशहाली आयी है. इसे सफल बनाने में महिलाओं ने अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलग किस्म के समाज में हैं, ऐसे लोगों का दिमाग कुछ-न- कुछ गड़बड़ के बारे में सोचता रहता है. ऐसे लोगों की सूचना आपलोग दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. ऐसे लोगों की मानसिकता को ठीक करना सरकार के वश की बात नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel