27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के साथ हर तबके का हो रहा विकास : मुख्यमंत्री

कतरीसराय (नालंदा) : बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कतरीसराय के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र की 53 योजनाओं 140 करोड़ 41 लाख का शिलान्यास व तीन योजनाओं 11 करोड़ 50 लाख का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा आम लोगों के विकास के लिए चलायी जा […]

कतरीसराय (नालंदा) : बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कतरीसराय के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र की 53 योजनाओं 140 करोड़ 41 लाख का शिलान्यास व तीन योजनाओं 11 करोड़ 50 लाख का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा आम लोगों के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की गयी.
उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण 18 करोड़ 20 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कतरीसराय को उत्क्रमित कर सात करोड़ रुपये से 30 बेड का अस्पताल के भवन निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हमने न्याय के साथ समाज के हर तबके के लोगों का विकास किया. महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की गयी. बेटी पैदा होने पर परिवार के लोगों में मायूसी छा जाती थी, इस बात का ख्याल करते हुए हमने कन्या उत्थान योजना लागू की.
इसके तहत बेटी पैदा होने पर दो हजार रुपये, आधार कार्ड बन जाने पर एक हजार रुपये और इसके बाद दो हजार रुपये खाते में दी जा रही है, जिससे लोगों में बेटी पैदा होने पर खुशी हो. बच्चियों के लिए साइकिल योजना लागू की, जिससे बच्चियों में पढ़ने की ललक पैदा हुई.
आज लड़के एवं लड़कियों की संख्या स्कूलों में बराबर है. महिला हो या पुरुष जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है और जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिलता है, उनके लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की गयी है.
पूरे बिहार में 15 अगस्त 2020 तक प्रीपेड बिजली का मीटर लगा दिये जाने का लक्ष्य है, ताकि आमलोगों को बिजली ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़े. आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण हर स्तर बिहार में भी हमने लागू कर दिया है.
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार, वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी, विधान पार्षद रीना यादव, जिप सदस्य रणवीर सिंह, मुखिया नवेंदु झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार, पूर्व जिप सदस्य तपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें