बच्चे को सोता देख मां करने लगी थी घरेलू काम
Advertisement
बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत
बच्चे को सोता देख मां करने लगी थी घरेलू काम जागने के बाद हाथ-पैर मारने में गिरा बच्चा थरथरी (नालंदा) : थरथरी थाने के सलेमपुर डीहा गांव में मंगलवार की सुबह पानी से भरे बाल्टी में गिरने से पांच माह के एक मासूम की मौत हो गयी. बच्चे की मां घरेलू काम में व्यस्त थी, […]
जागने के बाद हाथ-पैर मारने में गिरा बच्चा
थरथरी (नालंदा) : थरथरी थाने के सलेमपुर डीहा गांव में मंगलवार की सुबह पानी से भरे बाल्टी में गिरने से पांच माह के एक मासूम की मौत हो गयी. बच्चे की मां घरेलू काम में व्यस्त थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृत बच्चा सलेमपुर डीहा गांव निवासी अमरजीत प्रसाद का पुत्र था. घटना की जानकारी देते हुए अस्ता पंचायत के पूर्व मुखिया युगेश्वर प्रसाद ने बताया कि अमरजीत प्रसाद का पांच माह का बच्चा घर में रखी चौकी पर सो रहा था.
चौकी के नीचे बाल्टी में पानी भरकर रखा हुआ था. बच्चे की मां अपने बेटे को सोता देख घर के कार्य में लगी हुई थी. इसी बीच बच्चे की नींद टूट गयी और वह अपनी मां को न देखकर हाथ-पैर चलाने लगा. बच्चे के उठने से अनजान मां घरेलू कार्यों में लगी रही. खेलने के क्रम में मासूम बच्चा चौकी के बगल में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गया.
हादसे के वक्त बच्चे की मां बना रही थी खाना : मृतक मासूम बालक के पिता अमरजीत प्रसाद ने रूंधे गले घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय पत्नी घर में खाना बना रही थी, जबकि मां आंगन के पास खटिया पर बैठी हुई थी. घर में बच्चा सोया हुआ था, इसलिए किसी की नजर उधर नहीं गयी.
अमरजीत ने बताया कि उस वक्त वह रोड पर स्थित अपनी गौशाला में थे. घटना की सूचना मिलते ही दौड़े-दौड़े घर आये और बच्चे को इलाज के लिए नूरसराय ले गये. वहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिये जाने के बाद भी दिल को इस बात का विश्वास नहीं हुआ और बच्चे को बिहारशरीफ ले गये.
पीने के लिए रखा था पानी : अमरजीत ने बताया कि उसके दो बेटा और एक बेटी है. मृतक बच्चा पांच-छह माह का है. अमरजीत ने बताया कि पीने के लिए बाल्टी में भरकर पानी रखा हुआ था. उसे क्या मालूम था कि पीने के लिए बाल्टी में रखा पानी उसके मासूम बेटे के मौत का कारण बनेगा. गांव से नूरसराय के बीच टेंपो चलाने का कार्य करने वाले अमरजीत व उनका पूरा परिवार इस घटना से मर्माहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement