21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी कर वीडियो वायरल करने का मुख्य आरोपित धराया

हिलसा (नालंदा) : करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व अपने रिश्तेदार के साथ बहन के ससुराल जा रही एक दलित युवती के साथ छेड़खानी का वीडियो बनवाकर वायरल करने वाला मुख्य आरोपित मनीष कुमार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से इस्लामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को भी बरामद […]

हिलसा (नालंदा) : करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व अपने रिश्तेदार के साथ बहन के ससुराल जा रही एक दलित युवती के साथ छेड़खानी का वीडियो बनवाकर वायरल करने वाला मुख्य आरोपित मनीष कुमार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से इस्लामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया.
विदित हो कि करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व हिलसा बाजार कर अपने रिश्तेदार के साथ एक दलित युवती अपने बहन के ससुराल जा रही थी. तभी गुलनी से यारपुर जाने वाली सुनसान रास्ते में मौका देख बदमाशों ने छात्रा के साथ न सिर्फ अश्लील हरकत की थी. बल्कि कुकृत्य करने का भरसक प्रयास किया था.
वहीं, बदमाशों ने पूरी घटनाक्रम का मोबाइल में वीडियो बनाकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया था. इस घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पीड़िता के द्वारा पहचान किये जाने के बाद जेल भेज दिया था. इधर, सोमवार को मुख्य आरोपित की भनक पुलिस को मिली, वैसे ही डीएसपी मो. मुतफिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम इस्लामपुर थाने के नवाबगंज गांव में छापेमारी कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया व इस्तेमाल किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया. आरोपित मनीष कुमार मूलतः हिलसा थाने के गुलनी गांव का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें