चंडी (नालंदा) : मंगलवार को थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी राजेश कुमार एवं श्रीकांत कुमार को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों युवकों पर आरोप है कि पड़ोसी गांव दयालपुर निवासी सीमा कुमारी से एमएनएम के पद पर बहाली करवाने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये लिए थे.
कई महीने बीतने पर भी जब नौकरी न लगी तो उक्त महिला ने रुपये वापस करने को कहा. इसपर इन दोनों युवक हमेशा टाल मटोल करता रहे. सीमा को जब एहसास हुआ, उसके साथ ठगी हुई है, उसने न सिर्फ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी. बल्कि ग्रामीणों की मदद से उन दोनों को पकड़ कर गिरफ्तार भी भी करा दिया.