बिहारशरीफ : सेवानिवृत्त प्रधान सहायक के खाते से साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ईश्वर प्रसाद सिन्हा जिला समाहरणालय से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत हुए हैं.
उन्होंने बताया कि एसबीआइ की नईसराय शाखा में उनका खाता है. 08 फरवरी को वे एटीएम से पैसा निकालने के लिये गये थे. कार्ड डालने के बाद एटीएम प्रोसेस में नहीं आया, तब वहां से एटीएम कार्ड लेकर घर वापस आ गया. अपने मोबाइल पर संदेश देखा तो उनके खाते से दो बार 20-20 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का मैसेज आया हुआ था. इसके बाद जब वे अपना पासबुक लेकर अपडेट कराने