Advertisement
नालंदा : बस पलटने से तीन की गयी जान, ग्रामीणों ने बस फूंकी
20 फुट गड्ढे में बस गिरने से 18 घायल हिलसा (नालंदा) : हिलसा-चिकसौरा-पभेड़ी मार्ग स्थित दामोदरपुर गांव के पास डायवर्सन पर चढ़ने के दौरान सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी मिनी बस 20 फुट गहरी खाई में पलट गयी. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री जख्मी हो गये. घ […]
20 फुट गड्ढे में बस गिरने से 18 घायल
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-चिकसौरा-पभेड़ी मार्ग स्थित दामोदरपुर गांव के पास डायवर्सन पर चढ़ने के दौरान सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी मिनी बस 20 फुट गहरी खाई में पलट गयी.
इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री जख्मी हो गये. घ मृतकों की पहचान हिलसा थाने के रेडी गांव के नंदे पासवान, चिकसौरा थाने के जमुआरा गांव के रवींद्र यादव व चिकसौरा थाने के बेचू बिगहा गांव के अर्जुन यादव के रूप में हुई. अर्जुन यादव की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोल छिड़क कर बस को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सड़क जाम कर पथराव व रोड़ेबाजी की. आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ी जैसे ही पहुंची, लोग पथराव करने लगे, जिससे दमकल गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं दमकल के साथ पहुंचे सिपाही नरेश यादव, सुनील कुमार व आशुतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के भड़के गुस्से ने पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान बचाने पर मजबूर कर दिया. बाद में काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.
सारण : गंडक पुल से गिरकर बाइक सवार की मौत
रसूलपुर (सारण) : एकमा-मांझी-बरौली पथ पर रसूलपुर थाने के माधोपुर गांव स्थित नहर पुल से नीचे गिरकर रविवार की देर रात एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान मांझी थाने में पदस्थापित भजौना गांव निवासी व चौकीदार मुख्तार यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गयी.
धर्मेंद्र महाराजगंज से मांगलिक समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी माधोपुर गांव स्थित खतरनाक नहर पुल पर अपना संतुलन खो बैठा और बाइक सहित पुल से नीचे जा गिरा. धर्मेंद्र विदेश में कमाता था. चार दिन बाद ही वह फिर से विदेश जाने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement