10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता व मॉब लीचिंग में दो युवकों के हत्याकांड में फरार 62 अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

बिहारशरीफ : नालंदा के बहुचर्चित राजद नेता इंदल पासवान की हत्या के बाद मॉब लीचिंग में रंजन यादव एवं सिंटू मालाकार की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने फरार 62 नामजद अभियुक्तों के घर पर जाकर इश्तेहार चिपकाया. मंगलवार की दोपहर यह कार्रवाई गिरियक अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह एवं दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र […]

बिहारशरीफ : नालंदा के बहुचर्चित राजद नेता इंदल पासवान की हत्या के बाद मॉब लीचिंग में रंजन यादव एवं सिंटू मालाकार की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने फरार 62 नामजद अभियुक्तों के घर पर जाकर इश्तेहार चिपकाया. मंगलवार की दोपहर यह कार्रवाई गिरियक अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह एवं दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरी की गयी. कार्रवाई के दौरान दोनों गांव की गलियों में ढ़ोलों की आवाज गूंजती रही. ढ़ोल वादकों ने फरार सभी नामजद अभियुक्तों के घरों पर जाकर बारी-बारी से ढ़ोल बजाया.

इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी घरों की दीवारों पर इश्तेहार चिपकाते रहे. सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि तिहरे हत्याकांड मामले में अबतक 14 नामजद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. शेष 62 नामजद अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. हालांकि, नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दीपनगर थाना पुलिस रोज छापेमारी कर रही है. लेकिन, अधिकांश अभियुक्त अपने घर परिवार को छोड़कर फरार हैं. अंतत: इन सभी अभियुक्तों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए उनलोगों के घरों पर इश्तेहार चिपका दिया गया है.

आत्मसमर्पण नहीं करने पर घरों की कुर्की जब्ती
तिहरे हत्याकांड मामले में कुल 62 अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो न्यायालय के आदेश पर उनलोगों के घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है. (सुधीर कुमार पोरिका, पुलिस कप्तान, नालंदा)

एक नजर में बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड

बीते 1 जनवरी की देर रात्रि राजद के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव इंदल पासवान की हत्या बदमाशों ने मघड़ा सराय घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर कर दी थी. तत्पश्चात, हत्या से आक्रोशित हिंसक बनी भीड़ ने 2 जनवरी की सुबह रंजन यादव एवं सिंटू मालाकार की उनके ही घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी. हिंसक भीड़ ने राजू के घर में तोड़ फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी थी. तत्पश्चात, कई घरों एवं वाहनों पर पथराव किया. पुलिस वाहन को भी नहीं बख्शा था. इस मामले में मृतक सिंटू व रंजन, राजद नेता इंदल एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चार अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी में कुल 76 नामजद एवं 400 से 500 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें