Advertisement
जब किरण ने शराब का धंधा छोड़, खोली मछली की दुकान
रणजीत सिंह बिहारशरीफ : रमण कुमार उर्फ किरण जी ने 13 साल तक शराब की दुकान चलायी, लेकिन सूबे में शराबबंदी लागू हुई तो उन्होंने भी अपना पुराना धंधा छोड़ दिया. अब उसी जगह वह थोक में मछलियां उतारते और बेचते हैं. हालांकि, इस नये धंधे में मुनाफा कम है, लेकिन उनके परिवार वाले बेहद […]
रणजीत सिंह
बिहारशरीफ : रमण कुमार उर्फ किरण जी ने 13 साल तक शराब की दुकान चलायी, लेकिन सूबे में शराबबंदी लागू हुई तो उन्होंने भी अपना पुराना धंधा छोड़ दिया.
अब उसी जगह वह थोक में मछलियां उतारते और बेचते हैं. हालांकि, इस नये धंधे में मुनाफा कम है, लेकिन उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं. वह इसलिए कि रमण की अब शराबियों से कोई बकझक नहीं होती है. शाम ढलते ही घर लौट आते हैं. परिवार को भी अपना समय देने लगे हैं.
रमण किसानी से भी जुड़े हैं. गांव में उनकी अच्छी-खासी खेतीबारी है, लेकिन समय के अभाव के कारण उन्होंने खेतों को पट्टे पर लगा रखा है. बीच-बीच में खेतों को देखने रमण गांव आते-जाते रहते हैं. नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र का मलामा इनका पैतृक गांव है. वह आईएसएसी तक पढ़े हैं.
सूझबूझ एवं मेहनत की बदलौत व्यवसाय से उन्होंने अच्छा-खासा धन अर्जित किया है. खुद का मकान भी बनाया. रमण ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा राजीव कुमार रांची में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. छोटा बेटा राजहिरण मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा है.
पहले नाला रोड से नहीं गुजरती थीं महिलाएं : शहर के रामचंद्रपुर मछली मंडी स्थित नाला रोड पर पहले शराब की दुकान थी, तब यहां आसपास लोग नशे में धुत मिलते थे. शराबी आपस में गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहते थे, लेकिन अब उसी जगह रमण ने मछली की दुकान खोल दी है. इसलिए अब रमण के यहां लोग शराब लेने की जगह मछली खरीदने पहुंच रहे हैं.
शराबबंदी के बाद महिलाएं भी इस रास्ते हंसी-खुशी बेखौफ होकर गुजरती हैं. रमण कहते हैं कि रोजगार वही सही है, जिसमें कानून का डर नहीं हो. जेल जाने से बच सकें, ताकि उनके परिवार व समाज पर लोग अंगुली नहीं उठा सकें. रमण ने युवाओं से कहा है कि वे शराब के पेशे से दूर रहें. नीतीश सरकार की शराबबंदी मुहिम का हिस्सा बनकर देश व समाज को एक नयी दिशा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement