बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगावां गांव में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवक ने दूसरे युवक को मोटू कहकर ताना मारने लगा. कथित मोटू युवक ने जब विरोध किया तो लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने मोटू युवक के घर पर चढ़कर मारपीट की. जख्मी युवक लखन मांझी है. आरोपित गांव का ही सुनील मांझी व उनका परिवार है.
जख्मी लखन मांझी की मां सेमपुल देवी ने बताया कि मेरा पुत्र गांव में किराना दुकान से चीनी लेने गया था. रास्ते में पहले से ही सुनील मांझी बैठा था. दुकान पर जाने के पहले सुनील ने लखन को मोटू कहकर ताने मार रहा था. इधर, मेरे पुत्र ने सुनील को मोटू कहने से मना किया तो कुछ देर बाद वह पांच छह सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आकर मेरे पुत्र की जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान मेरे पुत्र का एक हाथ व पैर भी टूट गया.
जख्मी की मां ने बताया कि बीच बचाव करने गये तो मेरे साथ पति, जख्मी के भाई समेत अन्य परिवार को भी उनलोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद सभी परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी लखन को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर, मानपुर थानाध्यक्ष मनोरंजन राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.