बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के वेना थाना अंतर्गत पैठना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन के एक एंबुलेंस में आज सामने से टक्कर मार देने से एक मरीज और उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गयी. जबकि, एंबुलेंस पर सवार पांच अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) निशित प्रिया ने बताया कि मृतकों में मरीज सूरज चौधरी (50) और उसके रिश्तेदार विनोद चौधरी (35) शामिल हैं.
निशित प्रिया ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों, जिनमें मरीज के पुत्र मनोज चौधरी और पत्नी इंदू देवी सहित अन्य रिश्तेदार शामिल हैं, को इलाज के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूरज चौधरी पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज परवलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सूरज की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. एक एंबुलेंस के जरिये उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उन्हें लेकर पटना जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. प्रिया ने बताया कि इस हादसे के बाद पिकअप वैन चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.