बिहारशरीफ : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने संवाददाताओं को बताया कि पूरन बिगहा गांव में हुई घटना के अनुसंधान में पीड़िता द्वारा खुद आग लगाने की बात सामने आयी है. पूछताछ में पता चला है कि पुनिया के पति शंकर मांझी ने सोमवार की देर रात पुनिया को बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन, पुनिया […]
बिहारशरीफ : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने संवाददाताओं को बताया कि पूरन बिगहा गांव में हुई घटना के अनुसंधान में पीड़िता द्वारा खुद आग लगाने की बात सामने आयी है. पूछताछ में पता चला है कि पुनिया के पति शंकर मांझी ने सोमवार की देर रात पुनिया को बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन, पुनिया ने पति को साथ ले जाने की बात कही. साथ ही नहीं ले जाने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी. जब पति बाहर निकल गया तो पुनिया ने खुद केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली.
हो हल्ला सुनकर रणजीत पहुंचा तो पुनिया को कंबल डालकर आग से बचाने का प्रयास किया, जिसमें उसका हाथ भी जल गया है. ग्रामीणों ने भी आत्महत्या के प्रयास करने की बात कही है. एसपी ने बताया कि पुनिया के फर्द बयान पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रणजीत चौधरी, दीना मांझी, सुनैना देवी, रामदेव मांझी एवं गुड्डू मांझी शामिल है. महिला का शरीर करीब 80 फीसदी तक जल गया है. पटना के रूबन हॉस्पीटल में पुनिया का इलाज चल रहा है.
महिला ने कहा -काफी दिनों से गलत निगाह रखे हुए थे आरोपित
सदर अस्पताल में झुलसी पुनिया ने बताया कि मेरे पति शंकर मांझी रोजी-रोटी के लिए तमिलनाडु में रहते हैं. गांव के ही रणजीत चौधरी की मुझ पर काफी दिनों से बुरी नजर थी. दो दिन पहले रणजीत मेरे घर आया था. राह चलते भी वह मेरा पीछा करता था. रणजीत की बुरी नजर को भांप मैं उससे दूर रहती थी. जख्मी ने बताया कि सोमवार की देर रात रणजीत दो साथियों के साथ मेरे घर में जबरन घुस गया. इसके बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. लेकिन मैंने शोर मचा दिया. इसके बाद रणजीत व उसके साथियों ने मेरे मुंह में कपड़ा ठूस दिया और मेरे ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.